Aakash Waghmare
27 Jan 2026
Manisha Dhanwani
27 Jan 2026
Manisha Dhanwani
27 Jan 2026
Shivani Gupta
27 Jan 2026
Shivani Gupta
27 Jan 2026
Shivani Gupta
27 Jan 2026
उत्तर प्रदेश के मथुरा से जुड़ा एक भावुक और दिल को छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम का है, जहां वे अपने भक्तों के साथ एकांतिक वार्तालाप कर रहे थे। इसी दौरान एक भक्त ने ऐसा अनुभव साझा किया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग मुस्कुरा उठे और खुद संत प्रेमानंद महाराज ठहाके लगाकर हंसने लगे।
दरअसल, संत के पास पहुंचे एक भक्त ने बताया कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। उसने कहा कि वह फोन उसने अपनी गाड़ी में रखा था। तभी एक चोर ने मौका देखकर मोबाइल चुरा लिया। फोन खोने के बाद भक्त काफी परेशान हो गया, लेकिन जो आगे हुआ, उसने सबको चौंका दिया।
भक्त ने संत प्रेमानंद महाराज को बताया कि उसके मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर महाराज की तस्वीर लगी हुई थी। जब चोर ने मोबाइल फोन को खोला, तो स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज की फोटो दिखाई दी। बस यहीं से कहानी ने एक अलग मोड़ ले लिया।
भक्त के अनुसार, चोर ने मोबाइल खोलते ही संत की तस्वीर देखी। तस्वीर देखकर उसके मन में कुछ ऐसा बदलाव आया कि वह चोरी किया हुआ फोन लेकर गाड़ी के पास ही खड़ा रहा। जब असली मालिक वहां पहुंचा, तो चोर ने बिना किसी बहस के मोबाइल उसे वापस लौटा दिया।
इतना ही नहीं, चोर ने फोन लौटाते समय एक बात भी कही। उसने कहा, आपका फोन इसलिए बच गया क्योंकि आपके गुरु संत प्रेमानंद महाराज हैं। यह बात सुनकर भक्त खुद भावुक हो गया और बाद में उसने यह पूरा किस्सा संत के सामने साझा किया।
जब भक्त ने यह कहानी संत प्रेमानंद महाराज को सुनाई, तो दरबार में मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। खुद संत प्रेमानंद महाराज भी इस बात पर जोर-जोर से हंस पड़े। उनकी हंसी और सरल स्वभाव ने वहां मौजूद माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
इस पूरे पल का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे आस्था और इंसानियत की जीत बता रहे हैं।
संत प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों में हमेशा राधा नाम जप, सच्चाई और अच्छे कर्म करने पर जोर देते हैं। उनके विचारों का असर सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। उनके भक्त देश-विदेश में फैले हुए हैं। पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों में भी लोग उनके प्रवचन सुनते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों को यह संदेश दे रहा है कि अच्छे विचार, सच्ची आस्था और संस्कार किसी भी इंसान को बदल सकते हैं। यही वजह है कि यह कहानी लोगों के दिलों को छू रही है और तेजी से शेयर की जा रही है।