Shivani Gupta
27 Jan 2026
Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
Aakash Waghmare
25 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई वरुण धवन और सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर-2' रिलीज के चोथे दिन यानी कि आज भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। वॉर ड्रामा फिल्म ने अब तक वर्ल्ड-वाइड 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सबसे ज्यादा रिस्पान्स गणतंत्र दिवस के मौके पर देखने को मिली जहां फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल आया है।
सैकनिल्क की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 26 जनवरी तक कुल 59 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया। इस दौरान फिल्म का आक्यूपेंसी रेट 64.27 फीसदी का रहा। इतना ही नहीं 'बॉर्डर-2' ने देश में एक्सटेंडेड ओपनिंग के दौरान 180 करोड़ रुपए यानी कि नेट 212.5 करोड़ की ग्रोस अर्निंग की है। दूसरी ओर अंतरारष्ट्रीय बाजारों में भी मूवी ने 4.3 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है। यानी की टोटल 251 करोड़ रुपए की कमाई की है।
वरुण धवन स्टाटर फिल्म का फर्स्ट-डे कलेक्शन 32.10 करोड़ रहा। जो ओपनिंग के हिसाब से भी बेहतर कमाई रही। वहीं अगले दिन भी मूवी का जादू कायर रहा, इसी तरह तीसरे दिन भी बॉर्ड-2 को अच्छा सपोर्ट मिला। जिसकी मदद से फिल्म ने चौथे दिन यानी कि 26 जनवरी के मौके पर 63.59 करोड़ रुपए कमा लिए।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की ताबड़तोड़ कमाई इन दिनों चर्चा में है, लेकिन इसकी सफलता को सही मायनों में समझने के लिए इसके बजट पर नजर डालना भी जरूरी है। आखिर फिल्म पर कितना पैसा लगा, कितना वसूल हुआ और मुनाफा कितना रहा—ये तस्वीर तभी साफ होती है। बजट से जुड़ी जानकारी के लिए हमने IMDb का सहारा लिया है।
इस प्लेटफॉर्म के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया गया है। यानी सनी देओल की इस वॉर फिल्म को बनाने में भारी-भरकम रकम खर्च की गई है।स्पष्ट है कि यह कोई मामूली प्रोजेक्ट नहीं था। बड़े पैमाने पर बनी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की, बल्कि अपने विशाल बजट के चलते मुनाफे की दौड़ में भी सबका ध्यान खींच लिया है।