Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
23 Jan 2026
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस एक्शन एंटरटेनर को 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फेस्टिव सीजन में आने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। पिछले साल शाहरुख खान के जन्मदिन पर सिद्धार्थ आनंद ने ‘किंग’ का टाइटल रिवील वीडियो जारी किया था। यह दोनों की ‘पठान’ के बाद दूसरी फिल्म है। टाइटल रिवील को शाहरुख के करियर और उनकी लेगेसी को ट्रिब्यूट के तौर पर पेश किया गया था।
टाइटल रिवील वीडियो में शाहरुख खान बेहद पावरफुल अवतार में नजर आए थे। वीडियो में उनका डायलॉग...‘सौ देशों में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम- किंग’ फैंस के बीच तुरंत वायरल हो गया था।
[youtube-video link="https://youtu.be/M3mfut2RdHk?si=rKsf2L5sT8e93hg-"]
फैंस ने टीजर में एक दिलचस्प ईस्टर एग भी नोटिस किया था, जहां शाहरुख किंग ऑफ हार्ट्स कार्ड को हथियार की तरह इस्तेमाल करते दिखे। सिल्वर हेयर लुक, कानों के सिग्नेचर एक्सेसरीज़ और स्टाइलिश प्रेजेंस ने शाहरुख को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया। ‘किंग’ को शाहरुख खान के करियर का एक बिल्कुल अलग और नया अनुभव बताया जा रहा है। फिल्म में सुपरस्टार को ऐसे अंदाज में दिखाया जाएगा, जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा।
फिल्म को एक स्लिक, हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है, जो स्टाइल, करिश्मा और एड्रेनालिन से भरपूर होगी। माना जा रहा है कि यह सिद्धार्थ आनंद की अब तक की सबसे मास-अपीलिंग फिल्म साबित हो सकती है। ‘किंग’ को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।