Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
23 Jan 2026
मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी की अगली फिल्म ‘पदयात्रा’ की आधिकारिक घोषणा हो गई है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए ममूटी करीब 32 साल बाद प्रख्यात निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन के साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म के टाइटल का अनावरण बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पूजा समारोह के दौरान किया गया, जहां टाइटल पोस्टर भी लॉन्च हुआ।
‘पदयात्रा’ का निर्माण ममूटी के होम प्रोडक्शन बैनर के तहत किया जा रहा है। यानी ममूटी इस फिल्म में न सिर्फ मुख्य भूमिका निभाएंगे, बल्कि निर्माता के तौर पर भी जुड़े हैं। ममूटी ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ लिखा— ‘मेरी अगली फिल्म’।
मेकर्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। टाइटल लॉन्च इवेंट में फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स मौजूद रहे और एक साथ इस नए सिनेमाई सफर की शुरुआत का जश्न मनाया। फिल्म में ममूटी के अलावा इंद्रन्स, ग्रेस एंटनी, श्रीश्मा चंद्रन और जीनत एपी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिलहाल कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
मेकर्स ने पोस्ट में कहा...‘हमारी आठवीं फिल्म ‘पदयात्रा’ का टाइटल पोस्टर गर्व के साथ पेश है। इसका निर्देशन अदूर गोपालकृष्णन कर रहे हैं। अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है कि ममूटी और अदूर गोपालकृष्णन की यह प्रतिष्ठित जोड़ी बड़े परदे पर एक बार फिर क्या जादू रचती है।