Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
फिल्म ‘लकड़बग्घा 2: द मंकी बिजनेस’ को लेकर एक अहम कास्टिंग अपडेट सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके अभिनेता आदिल हुसैन अब इस चर्चित सीक्वल का हिस्सा बन गए हैं। वह फिल्म में सेंसई का अहम किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसे पहले मिलिंद सोमन निभाने वाले थे। यह फिल्म 2026 के मध्य में रिलीज की जाएगी।
दुनियाभर में जेम्स बॉन्ड, सुपरमैन और स्पाइडरमैन जैसे प्रतिष्ठित किरदार अलग-अलग अभिनेताओं द्वारा निभाए जाते रहे हैं। अब भारतीय सिनेमा भी इसी ट्रेंड को अपनाता दिख रहा है। ‘लकड़बग्घा यूनिवर्स’ को इसी दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिसे दुनिया का पहला एनिमल लवर विजिलांटे यूनिवर्स बताया जा रहा है।
फिल्म के सीक्वल की शूटिंग जून 2025 में पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बार कहानी पहले से कहीं ज्यादा डार्क, तेज़ और एक्शन पैक्ड होगी। फिल्म में मार्शल आर्ट्स आधारित दमदार एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें सेंसई का किरदार नायक के सफर में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
'लाइफ ऑफ पाई’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम कर चुके आदिल हुसैन का किरदार इस सीक्वल में पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली बताया जा रहा है। आदिल ने कहा कि ‘लकड़बग्घा जानवरों के अधिकारों की बात करने वाली एक प्रेरणादायक फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।’
फिल्म में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों में सनी पांग और डैन चुपोंग शामिल हैं, जबकि भारतीय कलाकारों में सारा जेन डियास, विक्रम कोचर और अंशुमन झा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अंशुमन झा एक बार फिर अर्जुन बख्शी के किरदार में दिखाई देंगे। खास बात यह है कि इस बार अंशुमन झा ने पर्दे के पीछे भी बड़ी जिम्मेदारी संभाली है।
फिल्म के साथ-साथ ‘लकड़बग्घा’ का कॉमिक बुक यूनिवर्स भी लगातार विस्तार ले रहा है, जो इस फ्रेंचाइजी को भारतीय सिनेमा में एक अलग और अनोखी पहचान देता है।