Aakash Waghmare
25 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को लेकर बॉलीवुड से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर मजबूत मौजूदगी और एक सफल एंटरप्रेन्योर के तौर पर पहचान बना चुकी मीरा को अब फिल्मों का ऑफर मिला है। यह ऑफर किसी और ने नहीं, बल्कि फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने दिया है। हालांकि, मीरा ने फिलहाल फिल्मों से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है।
दरअसल, फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग के सिलसिले में मीरा राजपूत से मिलने पहुंचीं। इस दौरान मीरा का कैज़ुअल लेकिन ग्लैमरस अंदाज़, कॉन्फिडेंस और कैमरे के सामने उनकी सहजता फराह को काफी पसंद आई। व्लॉग में फराह ने खुलकर मीरा की तारीफ की और मजाकिया लहजे में कहा कि वह फिल्मों में हीरोइन बन सकती हैं।
व्लॉग के दौरान फराह खान ने मीरा को अपनी फिल्म में काम करने का सीधा ऑफर भी दे दिया। हालांकि, यह सुनकर मीरा थोड़ी शर्मा गईं और उन्होंने बेहद विनम्रता से इसे ठुकरा दिया। मीरा ने साफ कहा कि फिलहाल उनका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं है और वह अपने बिजनेस व परिवार पर फोकस करना चाहती हैं।
मीरा राजपूत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके करीब 45 लाख फॉलोअर्स हैं और वह एक सफल एंटरप्रेन्योर के तौर पर अपनी अलग ब्रांड वैल्यू बना चुकी हैं। कई इंटरव्यू और शोज़ में शाहिद कपूर के साथ उनकी मौजूदगी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। उन्होंने कुछ विज्ञापनों में जरूर काम किया है, लेकिन बड़े पर्दे से अब तक दूरी बनाए रखी है।
मीरा और शाहिद कपूर की शादी जुलाई 2015 में हुई थी। दोनों दो बच्चों—बेटी मीशा और बेटे ज़ैन—के माता-पिता हैं। फिलहाल मीरा अपने बिजनेस और पर्सनल लाइफ पर फोकस करते हुए एक स्वतंत्र पहचान गढ़ने में जुटी हैं, और यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू के ऑफर को अभी टाल दिया है।