ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला : टनल वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग, डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत, अमित शाह बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने रविवार रात गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। वहीं गृह मंत्री शाह ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा। इस दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

CM उमर अब्दुल्ला ने की हमले की निंदा

जिस क्षेत्र में गांदरबल का आतंकी हमला हुआ है, वह CM उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र में आता है। उन्होंने इस हमले को लेकर कहा- मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

खाना-खाने पहुंचे थे मजदूर और हो गया हमला

जानकारी के मुताबिक, रविवार (20 अक्टूबर) रात करीब 8.30 बजे टनल पर काम कर रहे सभी वर्कर खाना-खाने के लिये मेस में इकट्ठा हुए थे। उसी दौरान अचानक वहां पहुंचे 3 हथियारबंद आतंकियों ने वर्कर्स पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले का सामना करने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने यह बताया। हमले में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक स्थानीय डॉक्टर भी शामिल है। अटैक में 5 टनल वर्कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में इलाज चल रहा है।

सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे सभी वर्कर्स

जिन वर्कर्स पर आतंकियों ने हमला किया, वे केंद्र सरकार की तरफ से चल रहे सुरंग प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। सभी सोनमर्ग की जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही टीम का हिस्सा थे। यह टनल मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है। इसका काम उत्तर प्रदेश की एप्को नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है। टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इन लोगों की हुई मौत

  1. गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब)
  2. डॉ. शाहनवाज
  3. अनिल कुमार शुक्ला
  4. फहीम नजीर
  5. शशि अबरोल
  6. मोहम्मद हनीफ
  7. कलीम

फायरिंग में घायल हुए ये वर्कर

  1. इंदर यादव (35) वर्ष, निवासी बिहार (मजदूर)
  2. मोहन लाल उम्र (45), निवासी कठुआ (मजदूर)
  3. मुश्ताक अहमद लोन (25), निवासी प्रेंग
  4. इश्फाक अहमद भट (30), निवासी सफापोरा
  5. जगतार सिंह (36), निवासी कठुआ

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पहली बार भारतीय संविधान की शपथ लेंगे विधायक, आर्टिकल 370 के समय क्या था नियम?

संबंधित खबरें...

Back to top button