
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को बंदी बनाया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आतंकियों में राजौरी जिले का रहने वाला लश्कर कमांडर तालिब हुसैन और पुलवामा जिले का फैजल अहमद डार शामिल है।
आतंकियों के पास से हथियार बरामद
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद हुए हैं। बता दें कि दोनों आतंकियों को तुकसन गांव में पकड़ा गया था। फैजल हाल ही में हुए IED विस्फोटों का मास्टरमाइंड था।

गांव वालों ने आतंकियों को दबोचा
जानकारी के मुताबिक, रियासी जिले के तुकसन गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने दो संदिग्धों को घूमते देखा। जिसके तुरंत बाद ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने आतंकियों की घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। दोनों आतंकियों को रस्सियां से बांध लिया गया और फिर तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
DGP और उपराज्यपाल ने की इनाम की घोषणा
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों को उनकी बहादुरी के लिए 2 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी बहादुर ग्रामीणों को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।