Vijay S. Gaur
15 Jan 2026
Naresh Bhagoria
15 Jan 2026
Shivani Gupta
15 Jan 2026
Shivani Gupta
15 Jan 2026
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की और नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के विस्तार परियोजना के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की उपलब्धियों, नवाचारों और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि गाडरवारा में एनटीपीसी लिमिटेड का सुपर थर्मल पावर स्टेशन स्थित है, जिसका विस्तार 1,600 मेगावॉट (स्टेज II, 2×800 MW) क्षमता के साथ किया जाएगा। परियोजना की कुल लागत 20,446 करोड़ रुपए है और इसे वर्ष 2029-30 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह परियोजना अत्याधुनिक अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है और एयर-कूल्ड कंडेंसर टेक्नोलॉजी का उपयोग कर पारंपरिक वॉटर-कूल्ड सिस्टम की तुलना में पानी की खपत को एक-तिहाई कम करेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को वर्ष 2026 को 'कृषक कल्याण वर्ष' के रूप में मनाए जाने और प्रदेश में कृषि, उद्योग, रोजगार तथा नवाचार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में 'उद्योग एवं रोजगार वर्ष' मनाया गया था और अब 2026 में 16 विभागों की सहभागिता से कृषक कल्याण वर्ष का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्राकृतिक एवं जैविक खेती, फूड पार्क, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, सब्सिडी, सोलर पंप स्थापना और किसानों की भागीदारी बढ़ाने के कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी।
डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश ने 'नक्सल मुक्त मध्यप्रदेश' का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है और 100 अत्यंत नक्सल प्रभावित गांवों के लिए माइक्रो डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री को प्रदेश की औद्योगिक परियोजनाओं, औद्योगिक इकाइयों के सामूहिक भूमि-पूजन और निवेश प्रोत्साहन राशि वितरण के कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड-सांची सहकारिता अनुबंध के माध्यम से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और प्रदेश में 1,394 नई दुग्ध सहकारी समितियों के गठन की जानकारी भी दी।