Naresh Bhagoria
15 Jan 2026
छतरपुर/ भोपाल। छतरपुर जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के बिजावर रोड पर बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसमें एक बच्चा भी गंभीर घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार डीडीएम कंपनी की बस ने बिजावर रोड पर बाइक सवारों को पीछे से जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिसमें दो महिलाओं की गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक और एक छोटा बच्चा टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में ममता अहिरवार एवं चिरैया पत्नी ननुआ अहिरवार, उम्र 65 वर्ष शामिल हैं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में धनीराम पिता ननुआ अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी बगौता और 5 वर्षीय बालक गोलू पिता गनपत अहिरवार शामिल हैं। दोनों का इलाज जिला अस्पताल छतरपुर में चल रहा है, जहां गोलू की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद परिजन जिला अस्पताल के गेट पर पहुंचे और रो-रोकर अपना दर्द बयां करते नजर आए। वहीं गांव से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे, जोकि परिवार वालों को संभाल रहे थे।
बस को जब्त करके पुलिस ने शुरू की जांच, ड्राइवर गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ूदुर्घटना करने वाली बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की तेज रफ्तार और लापरवाही इस दर्दनाक हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है। बसों की अंधी रफ्तार से आए दिन हादसे होने और बेलगाम बसों पर अंकुश नहीं लगाए जाने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।
पूर्व में हुए छतरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे
-बिजावर में दो माह पूर्व ही यात्री बस की टक्कर से एक बालक की मौत हो गई थी, जिसके बाद उग्र भीड़ ने चक्काजाम करके हंगामा किया था।
-गढ़ी मलहरा में बेलगाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे जा रही एक महिला को रौंद दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
हैवी जुर्माना और लाइसेंस निरस्तीकरण होगा
पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा बेलगाम बसों और दूसरे वाहनों की सख्ती से जांच होगी। इसमें निर्धारित रफ्तार से ज्यादा मिलने पर हैवी जुर्माना लगाने के साथ ही परमिट और ड्राइवर के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
-अगम जैन, पुलिस अधीक्षक, छतरपुर