Naresh Bhagoria
15 Jan 2026
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस बार का चुनाव कई मायनों में खास रहा, क्योंकि शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के बाद पहली बार मुंबई महानगरपालिका के लिए मुकाबला हुआ। एक तरफ बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलकर महायुति के रूप में चुनाव लड़ा, तो दूसरी ओर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गठबंधन कर अपनी ताकत आजमाई। बीएमसी की कुल 227 वार्डों का फैसला 16 जनवरी को आएगा।
Axis My India के एग्जिट पोल में BJP+ को 131 से 151 सीटें, शिवसेना (UBT)+ को 58 से 68 सीटें, कांग्रेस+ को 12 से 16 सीटें, जबकि अन्य को 6 से 12 सीटें दी हैं। बीजेपी गठबंधन को 44 फीसदी महिला और 40 फीसदी पुरुष मतदाताओं का समर्थन मिल सकता है। ठाकरे गठबंधन को 31 फीसदी महिलाओं और 33 फीसदी पुरुषों का वोट मिलने की संभावना है। कांग्रेस और सहयोगियों को 13 फीसदी महिला और 13 फीसदी पुरुष वोट मिल सकते हैं। अन्य दलों को 12 फीसदी महिला और 14 फीसदी पुरुष वोट मिलने का अनुमान है।
DV Research के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी की अगुआई वाली महायुति को 107 से 122 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को 68 से 83 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी के खाते में 18 से 25 सीटें जाने की संभावना जताई गई है। एनसीपी अजित पवार गुट को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य दलों को 8 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है। सर्वे के अनुसार, महायुति को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं। ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को 33 फीसदी, कांग्रेस और वीबीए को 13 फीसदी, एनसीपी अजित पवार को 3 फीसदी, जबकि अन्य के खाते में 10 फीसदी वोट जाने की संभावना है।
सीटों के लिहाज से JVC ने बीजेपी गठबंधन को 138 सीटें, उद्धव ठाकरे के गठबंधन को 59, कांग्रेस गठबंधन को 23 और अन्य को 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं महायुति को 42 से 45 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। ठाकरे ब्रदर्स और शरद पवार के गठबंधन को 34 से 37 फीसदी, कांग्रेस-VBA गठबंधन को 13 से 15 फीसदी जबकि अन्य को 6 से 8 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
बीजेपी 137 सीटों पर और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एनसीपी ने 94 सीटों पर अलग से उम्मीदवार उतारे हैं। शिवसेना (यूबीटी) ने 163, एमएनएस ने 52, कांग्रेस ने 143 और वीबीए ने 46 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।