Aniruddh Singh
15 Jan 2026
Aniruddh Singh
15 Jan 2026
Aniruddh Singh
15 Jan 2026
Aniruddh Singh
13 Jan 2026
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर में जबर्दस्त खरीदारी और कुछ अन्य वजहों से 10.29 बजे तक सेंसेक्स करीब 707.70 अंकों की छलांग लगाकर 84,090.41 के स्तर के ऊपर पहुंच गया, निफ्टी भी 191.95 अंक की बढ़त के साथ 25,857 के पार कारोबार करता नजर आया। यह तेजी मुख्य रूप से आईटी सेक्टर में आई मजबूत खरीदारी, खासकर इंफोसिस के बेहतर तिमाही नतीजों और बढ़े हुए रेवेन्यू अनुमान के बाद देखने को मिली। तेजी का आलम यह रहा कि सुबह 9.36 बजे से 10.29 बजे के बीच के केवल 52 मिनट में निवेशकों की पूंजी में 1.58 लाख करोड़ रुपए की जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिली।
इंफोसिस के शेयर करीब 5 प्रतिशत चढ़ गए। इसका असर पूरे आईटी सेक्टर पर देखने को मिला। नतीजतन निफ्टी आईटी इंडेक्स लगभग 3 प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर बन गया। इसके साथ ही विप्रो और टेक महिंद्रा जैसे अन्य बड़े आईटी शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। इससे यह साफ संकेत मिलता है कि निवेशक आईटी कंपनियों के भविष्य को लेकर आशावादी हैं और वैश्विक मांग में स्थिरता की उम्मीद कर रहे हैं। बाजार की मजबूती के पीछे वैश्विक संकेतों का भी अहम योगदान रहा। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी बाजारों का पिछली रात बढ़त के साथ बंद होना घरेलू निवेशकों के लिए सहारा बना। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी बाजार की धारणा को मजबूती दी।
ब्रेंट क्रूड के दामों में गिरावट से यह उम्मीद बनती है कि महंगाई पर दबाव कम रहेगा और भारत के आयात बिल में राहत मिलेगी, जो अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार दोनों के लिए अनुकूल माना जाता है। निवेशकों की भावनाओं को मजबूती देने वाला एक और कारण भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर बनी उम्मीदें हैं। दोनों देशों के बीच शुल्क में कटौती से जुड़े समझौते के पहले चरण के जल्द अंतिम रूप लेने की संभावनाओं ने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया है। इससे खासतौर पर निर्यात से जुड़ी कंपनियों और आईटी सेक्टर को फायदा मिलने की उम्मीद की जा रही है। बाजार की चौड़ाई भी आज तेजी के पक्ष में रही, जहां बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से अधिक रही।
यह इस बात का संकेत है कि तेजी केवल कुछ चुनिंदा शेयरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि बाजार के व्यापक हिस्से में फैली हुई थी। इसके साथ ही इंडिया वीआईएक्स में गिरावट दर्ज की गई, जो बाजार में डर और अस्थिरता के कम होने का संकेत देती है। आमतौर पर कम वीआईएक्स निवेशकों के बढ़ते आत्मविश्वास को दर्शाता है। तकनीकी नजरिए से भी बाजार की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है। निफ्टी ने अहम सपोर्ट स्तर के ऊपर टिके रहकर यह संकेत दिया है कि आगे भी तेजी की गुंजाइश बनी रह सकती है, बशर्ते यह ऊंचे स्तरों पर स्थिरता बनाए रखे। कुल मिलाकर, आज की तेजी यह बताती है कि बेहतर कॉरपोरेट नतीजे, अनुकूल वैश्विक संकेत और सकारात्मक आर्थिक उम्मीदें मिलकर बाजार को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा सकती हैं। बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर अब 471.20 लाख करोड़ या 5.22 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।