Aniruddh Singh
15 Jan 2026
Aniruddh Singh
15 Jan 2026
Aniruddh Singh
15 Jan 2026
Aniruddh Singh
13 Jan 2026
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार करते हुए यह संकेत दे रहे हैं कि निवेशकों की धारणा फिलहाल मजबूत बनी हुई है। शुरुआती कारोबार में 9.36 बजे तक सेंसेक्स करीब 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 83,700 के स्तर के ऊपर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी भी 25,700 के अहम स्तर को पार करते हुए मजबूती से आगे बढ़ता नजर आया। यह बढ़त बाजार में खरीदारी की सक्रियता और चुनिंदा सेक्टरों में मजबूत मांग को दर्शाती है। कारोबार में आईटी सेक्टर ने बाजार को सबसे ज्यादा सहारा दिया। इंफोसिस, टेक महिंद्रा जैसे बड़े आईटी शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला, जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 2 प्रतिशत तक चढ़ गया।
शुरुआती कारोबार में इंफोसिस में लगभग 5 प्रतिशत की छलांग यह दिखाती है कि निवेशक आईटी कंपनियों के भविष्य को लेकर आशावादी बने हुए हैं। वैश्विक संकेतों में स्थिरता और डॉलर में उतार-चढ़ाव के बीच आईटी शेयरों में यह मजबूती सेक्टर के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है। बाजार की व्यापक तस्वीर पर नजर डालें तो बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। बैंकएक्स में करीब 0.8 प्रतिशत की तेजी बताती है कि बैंकिंग शेयरों में निवेशकों का भरोसा कायम है। इसके अलावा सेंसेक्स नेक्स्ट 50 जैसे इंडेक्स में भी मजबूत बढ़त देखने को मिली, जो यह संकेत देता है कि केवल बड़े शेयर ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रमुख शेयरों में भी रुचि बनी हुई है।

हालांकि भारत 22 जैसे इंडेक्स में सीमित बढ़त यह दर्शाती है कि कुछ सरकारी या चुनिंदा कंपनियों में फिलहाल सतर्कता बनी हुई है। दूसरी ओर, फार्मा, मीडिया और मेटल सेक्टर में हल्की कमजोरी देखने को मिली। सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में गिरावट रही, जिससे यह साफ होता है कि हर सेक्टर में एक जैसी तेजी नहीं है। फार्मा शेयरों में आई गिरावट से यह संकेत मिलता है कि निवेशक फिलहाल मुनाफावसूली कर रहे हैं या सेक्टर से जुड़े कुछ अनिश्चित कारकों को लेकर सतर्क हैं। मार्केट ब्रेड्थ के आंकड़े भी बाजार की दिशा को समझने में मदद करते हैं। आज कुल ट्रेड होने वाले शेयरों में एडवांस यानी बढ़ने वाले शेयरों की संख्या गिरने वाले शेयरों से ज्यादा रही, जो एक सकारात्मक संकेत माना जाता है।
हालांकि 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने वाले शेयरों की संख्या ऊंची बनी हुई है, जिससे यह पता चलता है कि बाजार के कुछ हिस्सों में अभी भी दबाव मौजूद है। अपर और लोअर सर्किट में पहुंचे शेयरों की संख्या यह बताती है कि कुछ स्टॉक्स में तेज उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बीएसई का कुल मार्केट कैप बढ़कर करीब 469.61 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाना इस बात का संकेत है कि बाजार में निवेशकों की संपत्ति का मूल्य बढ़ा है। कुल मिलाकर, आज की तेजी यह दर्शाती है कि बाजार में भरोसा लौट रहा है, लेकिन सेक्टरों के बीच असमान प्रदर्शन यह भी बताता है कि निवेशकों को अभी सोच-समझकर और संतुलित रणनीति के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 469.61 लाख करोड़ या 5.21 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।