क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद के होटल में आग, खिलाड़ी सुरक्षित; 17 अप्रैल को मुंबई से अगला मुकाबला

आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम उस समय मुश्किल में आ गई, जब सोमवार सुबह उनके होटल में आग लग गई। खिलाड़ी बंजारा हिल्स स्थित पार्क हयात होटल में रुके हुए थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया गया।

सभी खिलाड़ी सुरक्षित, होटल से बाहर निकाला गया

इस हादसे में राहत की बात यह रही कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह सुरक्षित हैं। आग लगते ही होटल के अंदर मौजूद लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। होटल और आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया था, लेकिन समय पर कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।

खिलाड़ियों को दूसरे होटल में किया शिफ्ट

आग लगने के बाद टीम मैनेजमेंट ने तुरंत निर्णय लेते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया। खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया। स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

हैदराबाद का अब तक निराशाजनक प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को हराया, जबकि लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता और गुजरात से हार मिली।

अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से

हैदराबाद की टीम अब 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मुकाबला खेलेगी। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ जीत से टीम का मनोबल जरूर बढ़ा है। फैंस को उम्मीद है कि टीम आगे अच्छा प्रदर्शन करेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button