Garima Vishwakarma
21 Dec 2025
टेक्नोलॉजी डेस्क। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार कंपनी ने ऐसा फीचर रोलआउट किया है जिससे इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों की मौज हो जाएगी। अब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सीधे वॉट्सऐप प्रोफाइल से लिंक कर सकेंगे।
मेटा के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप काफी समय से इस फीचर पर काम कर रहा था। अब इसे बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फीचर में यूजर्स को Meta Account Center के जरिए इंस्टाग्राम को वॉट्सऐप से लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा। लिंकिंग का प्रोसेस वेरिफिकेशन के बाद पूरा होगा। जैसे ही अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा, वॉट्सऐप प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम का आइकन नजर आएगा। इससे कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोग जान पाएंगे कि यह अकाउंट असली है।
गौर करने वाली बात यह है कि यूजर्स पहले भी अपने वॉट्सऐप प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम अकाउंट जोड़ सकते थे, लेकिन तब वेरिफिकेशन का सिस्टम नहीं था। इस वजह से कई बार फर्जी अकाउंट्स की वजह से कंफ्यूजन हो जाता था। अब नए फीचर के साथ यह परेशानी दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: कोल्डप्ले गायक क्रिस मार्टिन बोले- ‘किस कैम’ नहीं होगा बंद... वायरल विवाद के बाद दिया बयान
फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। कंपनी का कहना है कि बीटा टेस्टिंग सफल होने के बाद इसे सभी रेगुलर यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा। अगर आप इसे आजमाना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप का बीटा वर्जन इंस्टॉल करना होगा।
वॉट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग सेक्शन में भी एक नया फीचर जोड़ा है। अब यूजर्स अपनी वीडियो कॉल को शेड्यूल कर सकते हैं। कई बार जरूरी कॉल करना भूल जाते हैं, ऐसे में शेड्यूलिंग से समय पर कॉल अपने आप कनेक्ट हो जाएगी।