
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर अब शिलॉन्ग हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। इसके लिए राजा के परिवार ने 3 वकील हायर कर लिए हैं। हाईकोर्ट में अपील खारिज होती है तो परिजन सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।
मर्डर की वजह जानना जरूरी
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि राजा की हत्या सोनम और राज ने क्यों की, ये अभी तक सामने नहीं आया है। मुझे शक है कि इसमें बड़ा नेटवर्क शामिल है। नार्को टेस्ट से इस नेटवर्क का खुलासा होगा और वजह भी सामने आएगी। विपिन ने कहा कि मेघालय पुलिस नार्को टेस्ट नहीं कराना चाहती है, हमें उसमें कोई परेशानी नहीं है।पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की है। 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी कार्रवाई पर कोई संदेह नहीं है।
राजा के परिजनों की मांग
विपिन ने कहा कि मैं आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर इसी हफ्ते शिलॉन्ग जाऊंगा। उन्होंने बताया कि राजा की हत्या के बाद से परिवार न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक आरोपियों की मंशा का पता नहीं चल पाया है। नार्को टेस्ट से ही आरोपियों की मंशा का पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें- भोपाल सेंट्रल जेल में हाईटेक सुधार : जल्द बनेंगे 16 नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, कैदियों की पेशी होगी आसान