Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट से टकराया पक्षी : आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त, सभी 272 यात्री सुरक्षित; नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    नागपुर। नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान से एक पक्षी टकरा गया। इस टक्कर में विमान के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। अचानक हुई इस घटना से विमान हिलने लगा और यात्रियों में दहशत फैल गई। पायलट ने तुरंत स्थिति को संभाला और नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान में 272 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

    कैसे हुई घटना

    जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E812 नागपुर से सुबह निर्धारित समय पर कोलकाता के लिए रवाना हुई थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान से अचानक एक पक्षी टकरा गया। इससे विमान में तेज झटका महसूस हुआ। पायलट ने तुरंत कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया और नागपुर एयरपोर्ट पर वापस लौटने का फैसला लिया।

    Twitter Post

    यात्रियों में हड़कंप

    पक्षी टकराने के बाद विमान के हिलने से यात्री घबरा गए। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें लगा जैसे विमान नीचे गिरने वाला है। हालांकि पायलट और क्रू ने यात्रियों को शांत कराया और भरोसा दिलाया कि सब सुरक्षित है। एयरपोर्ट पर इमरजेंसी व्यवस्था पहले से ही कर दी गई थी।

    विमान की हो रही तकनीकी जांच

    नागपुर एयरपोर्ट निदेशक ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। घटना की सूचना नागपुर से कोलकाता एयरपोर्ट और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को भी दे दी गई है।

    एयरलाइंस का बयान

    इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उड़ान के दौरान संदिग्ध बर्ड हिट (पक्षी टकराने) की घटना हुई थी। नियमों के अनुसार विमान को नागपुर वापस लाया गया और सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए अन्य विमानों से भेजा जाएगा।

    विशेषज्ञों का क्या कहना है ?

    विशेषज्ञों का कहना है कि पक्षियों की वजह से विमान दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। कई बार छोटे पक्षी भी इंजन में चले जाने पर गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए एयरपोर्ट्स के आसपास बर्ड हिट रोकने के लिए लगातार निगरानी की जाती है।

    ये भी पढ़ें: अभय चौटाला के फॉर्महाउस में शिफ्ट हुए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, परिवार संग बिता रहे सुकून का वक्त

    bird strikeNagpur Kolkata Indigo flightNagpur airport
    Manisha Dhanwani
    By Manisha Dhanwani
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts