Aakash Waghmare
12 Nov 2025
भारतीय क्रिकेट के बादशाह और चेज मास्टर विराट कोहली 5 नवंबर 2025 को 37 साल के हो गए हैं। दिल्ली में जन्मे इस महान बल्लेबाज ने क्रिकेट को सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि जुनून और भावना दी है। हालांकि, उन्होंने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका प्रभाव और फॉर्म बरकरार है।
बता दें कि, आज यानी 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 37वा जान्मदिन मनाने वाले है। वहीं, किंग कोहली का करियर रिकॉर्ड्स से भरा पड़ा है। उन्होंने कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं जो उन्हें दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की श्रेणी में खड़ा करते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में 74 रनों की नाबाद पारी ने आलोचकों को जवाब दिया और साबित किया कि 'किंग कोहली' की क्लास कभी खत्म नहीं होती। उनकी अद्वितीय फिटनेस और बल्लेबाजी की कलाकारी ही उनका असली बयान है।

क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 51 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान तोड़ा और 205 पारियों में सबसे तेज 10,000 वनडे रन पूरे किए। वह टेस्ट में 7 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। आईपीएल 2016 में 973 रन का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 937 रेटिंग प्वाइंट्स हासिल कर, वह क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रभावशाली और रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों में से एक बने।
वहीं, कोहली ने 2008 में अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान से लेकर 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा बनने तक, कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,600 से अधिक रन बना चुके हैं, जो उन्हें 'रन मशीन' साबित करता है। अपनी मेहनत, अद्भुत फिटनेस, और मानसिक मजबूती से उन्होंने करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है।

टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली का पूरा ध्यान अब वनडे प्रारूप पर केंद्रित है। उनकी बढ़ती उम्र, फिटनेस के स्तर और मौजूदा फॉर्म को लेकर अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या वह 2027 विश्व कप तक अपने किंग मोड में बने रहेंगे। हालांकि, मैदान पर उनका शानदार प्रदर्शन और अविश्वसनीय ऊर्जा यह स्पष्ट संकेत देती है कि जब तक उनके बल्ले की धार तेज है। किंग कोहली का ताज किसी और के सिर पर नहीं जाएगा। उनका जुनून और खेल के प्रति समर्पण यह विश्वास दिलाता है कि वह भविष्य में भी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बने रहेंगे।
