अभय चौटाला के फॉर्महाउस में शिफ्ट हुए पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, परिवार संग बिता रहे सुकून का वक्त
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा दिया था। तब से वह सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाए हुए हैं।
नया आवास 34 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर मिला
धनखड़ को टाइप-VIII श्रेणी का बंगला 34 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर आवंटित हुआ है। यह बंगला तैयार होने के बाद वह वहीं शिफ्ट होंगे। फिलहाल वह परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और योग व टेबल टेनिस का अभ्यास कर रहे हैं।
9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव
इस बीच, नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित होंगे। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्य वोट देंगे।
NDA उम्मीदवार : महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
INDIA गठबंधन उम्मीदवार : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी
क्या खास है टाइप-VIII आवास में?
टाइप-VIII श्रेणी का आवास सरकारी घरों की सबसे ऊंची श्रेणी है। इसमें सभी सुविधाएं मौजूद होती हैं-
- 8 बेडरूम
- बड़ा गार्डन
- अलग ड्राइंग और डाइनिंग हॉल
- स्टडी रूम और ऑफिस रूम
- स्टाफ कॉटेज, नौकरों के कमरे और गैरेज