People's Reporter
11 Nov 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार आज बुधवार 5 नवंबर 2025 को गुरु नानक जयंती की वजह से बंद है। इस अवसर पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों ने अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बंद रखे हैं। एक्सचेंजों द्वारा जारी वार्षिक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, नवंबर महीने में यह एक ही मार्केट हॉलिडे है, जिसके बाद अगली छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर होगी। गुरु नानक जयंती सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व सिख समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में भाईचारे, करुणा और मानवता का संदेश देने वाला उत्सव माना जाता है।
मार्केट की छुट्टी का अर्थ यह है कि आज निवेशक किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं कर पाएंगे। सभी इक्विटी बाजार, यानी शेयरों की खरीद-बिक्री करने वाले प्रमुख एक्सचेंज, पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। हालांकि, कमोडिटी बाजारों में थोड़ी भिन्न व्यवस्था है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में आज सुबह के सत्र में ट्रेडिंग नहीं होगी, लेकिन शाम 5 बजे से कारोबार फिर शुरू हो जाएगा। इसका मतलब यह है कि सोना, चांदी, तेल और अन्य जिंसों में शाम के समय निवेशक सामान्य रूप से लेन-देन कर सकेंगे। आज के अवकाश के बाद बाजारों में सामान्य कारोबार कल गुरुवार, 6 नवंबर से फिर शुरू हो जाएगा।