
मुंबई। यूट्यूब रियलिटी शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” विवादों में आ गया है। शो के एक एपिसोड की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा एक कंटेस्टेंट से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को अश्लील और बेहूदा बताया जा रहा है, जिसके बाद दर्शकों ने शो के मेकर्स और जजों को जमकर लताड़ लगाई। इसके साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
बता दें, शो के दौरान कही गई बात इतनी भद्दी है कि हम यहां लिख भी नहीं सकते।
डार्क कॉमेडी की आड़ में फूहड़ता
इंडियाज गॉट लैटेंट में इस बार गेस्ट जज के तौर पर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा जैसे कंटेंट क्रिएटर्स शामिल थे। अपूर्वा मखीजा को इंस्टाग्राम पर ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है, जबकि रणवीर इलाहाबादिया एक प्रसिद्ध यूट्यूबर, पॉडकास्टर और बिजनेसमैन हैं।
शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि रणवीर और अपूर्वा ने डार्क कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता परोसी है। यह बहस छिड़ गई कि क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर इस तरह की बातें कही जा सकती हैं?
नीलेश मिश्रा ने भी की आलोचना
मशहूर लेखक और स्टोरीटेलर नीलेश मिश्रा ने भी इस शो की आलोचना की। उन्होंने शो की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “हमारे देश की क्रिएटिव इकॉनमी को शेप देने वाले इन भ्रष्ट क्रिएटर्स से मिलिए। मुझे यकीन है कि इनमें से हर एक के लाखों फॉलोवर्स हैं। इस कंटेंट को सिर्फ एडल्ट्स के लिए नहीं बनाया गया है। अगर एल्गोरिदम चाहे, तो इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है। आप जैसे व्यूअर्स ने इन जैसे लोगों को नॉर्मल बना दिया है। भारत में शालीनता को बढ़ावा नहीं दिया जाता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि ये क्रिएटर्स केवल व्यूअरशिप और कमाई के लिए अपनी मर्यादा से गिरते जा रहे हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कहकर बच जाते हैं।
इसके साथ ही गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी शो के दौरान हुई इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये कामेडी का वो स्तर है जिसने मानवता के स्तर को गिरा दिया। यह पैरेंट्स के लिए एक वॉर्निंग अलार्म है कि वो जाग जाएं। कोविड से भी खतरनाक वायरस हमारे फोन में आ चुके हैं।
सोशल मीडिया पर विरोध, अमिताभ बच्चन पर भी निशाना
सोशल मीडिया पर शो के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है। एक यूजर ने लिखा,”अमिताभ बच्चन को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ऐसे चेहरों को लाने में शर्म आनी चाहिए।”
कुछ लोगों ने रणवीर इलाहाबादिया पर निशाना साधते हुए लिखा कि यह वही व्यक्ति है जिसे भारत सरकार से पुरस्कार मिला था और प्रधानमंत्री ने इसे सम्मानित किया था।
दरअसल, पिछले साल पीएम मोदी ने 23 क्रिएटर्स को “नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड” से नवाजा था, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया भी शामिल थे।
पहले भी विवादों में रह चुका है शो
यह पहली बार नहीं है जब “इंडियाज गॉट लैटेंट” विवादों में आया हो। पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट के खिलाफ कुत्ते के मांस को लेकर की गई टिप्पणी के कारण मामला दर्ज किया गया था। अब यह ताजा विवाद शो की साख पर और सवाल खड़े कर रहा है।
आयोजकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर
सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते विरोध के बाद समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने “इंडियाज गॉट लैटेंट” के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, इस पर अभी तक पुलिस की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान
मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे भी इसकी जानकारी मिली है, हालांकि मैंने वह क्लिप नहीं देखी है। मुझे बताया गया है कि शो में बहुत भद्दी बातें कही गई हैं, जो बिल्कुल गलत हैं। ‘Freedom of Speech’ सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम को नुकसान पहुंचाते हैं। यह ठीक नहीं है। हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैं, अगर कोई उन्हें पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
रणवीर और अपूर्वा की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
विवाद के बाद भी रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स और विरोधियों के बीच बहस जारी है।
One Comment