Aakash Waghmare
7 Dec 2025
Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
इंदौर। बुधवार सुबह भारतीय महिला क्रिकेट टीम उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। पूरी टीम भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई और आने वाले मुकाबलों के लिए भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि भारतीय टीम का मुकाबला 19 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके चलते टीम इंदौर पहुंची है। बुधवार को सभी खिलाड़ी महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां लगभग 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर आरती में हिस्सा लिया।
इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में पूरी टीम महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थी। टीम में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, कृतिका रावल, हरलीन देओल, श्री चरणी, स्नेहा राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, क्रांति गौर और राधा यादव भी शामिल रहीं।
महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों ने भगवान महाकाल की विधिवत पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में विजय प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा सभी खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। दरअसल, अब भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होगा। यह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला होगा। मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 9:00 बजे किया जाएगा।

बता दें कि इस समय आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में जीत हासिल की है और एक मुकाबले का निर्णय नहीं निकला, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के पास 7 पॉइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसने अब तक तीन में से तीन मुकाबले जीतकर 6 अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज कर 6 पॉइंट्स अर्जित किए हैं। चौथे नंबर पर भारतीय टीम है, जिसने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में जीत हासिल की है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के पास कुल चार पॉइंट्स हैं।