अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका में भारतीय छात्र गिरफ्तार, हमास के समर्थन का आरोप, वापस भेजा जा सकता है भारत

वॉशिंटन डीसी। अमेरिका के इमिग्रेशन अधिकारियों ने सोमवार रात वर्जीनिया से भारतीय छात्र बदर खान सूरी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर हमास के समर्थन में प्रोपेगेंडा फैलाने और सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी भावना भड़काने के आरोप लगे हैं। बदर खान सूरी अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिश्चियन अंडरस्टैंडिंग का पोस्टडॉक्टोरल फेलो है। वह स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेरिका आया था।

अमेरिकी प्रशासन ने क्या कहा

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने X पर पोस्ट कर बताया कि सूरी हमास का सक्रिय रूप से प्रचार कर रहा था। उन्होंने कहा कि वह यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, सूरी को निर्वासित भी किया जा सकता है।

ट्रम्प प्रशासन के फैसले के तहत कार्रवाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विदेश नीति का विरोध करने वाले छात्र कार्यकर्ताओं पर कड़ा रुख अपना रहे हैं। ट्रम्प प्रशासन ने विदेशी छात्रों की निगरानी बढ़ा दी है, खासतौर पर वे जो राजनीतिक और संवेदनशील मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। माना जा रहा है कि सूरी की गिरफ्तारी भी इसी नीति के तहत हुई है।

ये भी पढ़ें- गाजा में फिर शुरू हुए इजराइली जमीनी हमले, रक्षा मंत्री ने कहा- बंधक नहीं लौटाए तो हमास को पूरी तरह कर देंगे बर्बाद; नेतन्याहू के खिलाफ यरुशलम में प्रदर्शन तेज

संबंधित खबरें...

Back to top button