Naresh Bhagoria
7 Jan 2026
Aakash Waghmare
6 Jan 2026
Manisha Dhanwani
4 Jan 2026
Manisha Dhanwani
4 Jan 2026
भोपाल। राजधानी के शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल मैदान में सोमवार से वैदिक ब्राह्मणों का क्रिकेट मैच शुरू हो गया है। खास बात यह है कि टूर्नामेंट में हिंदी या अंग्रेजी की नहीं संस्कृत भाषा में कमेंट्री की जा रही है। जैसे बल्लवेन उच्च प्रहार: कृत:, अन्तिमेषु क्षणेषु विजयं दत्तम्..। (बल्लेबाज ने जमकर किया प्रहार, आखिरी समय में जीत दिलाई) यह दर्शकों को काफी रोमांचित कर रही है। वहीं माथे पर तिलक और त्रिपुंड लगाए और खिलाड़ी के मैदान में कदम रखने पर जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पुष्प वर्षा की जा रही है।
शुभारंभ सत्र में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल के डायरेक्टर प्रो. हंसधर झा एवं डिप्टी डायरेक्टर प्रो. गोविन्द पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। महर्षि मैत्री मैच श्रंखला-6 के तहत 5 से 9 जनवरी तक मैच खेले जाएंगे। वैदिक ब्राह्मण युवा खेल कल्याण समिति यह आयोजन परशुराम कल्याण बोर्ड के संयोजन से कर रही है।
पहला मुकाबला पाणिनि गुरुकुल एवं मां शशि गुरुकुल के मध्य खेला गया, जिसमें पाणिनि गुरुकुल ने विजय प्राप्त की। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दीपेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मुकाबला गांधी नगर एवं हिंगलाज टीम के बीच हुआ, जिसमें गांधी नगर की टीम विजयी रही। इस मैच में शानदार खेल के लिए मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से पाणिनि गुरुकुल, मां शशि गुरुकुल, गांधी नगर, हिंगलाज, सहित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली, रामटेक (नागपुर), उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बाड़ी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, गुना एवं भोपाल की विभिन्न टीमें शामिल हैं।
क्रिकेट : कंदुकक्रीड़ा
बैट : वल्लक:, क्रीड़ाफलक:
गेंद : कंदुकम्
स्टम्प : स्तोभ:
गेंदबाज : गेंदक:
बल्लेबाज : वल्लक:
विकेटकीपर : स्तोभ रक्षक:
अंपायर : निर्णायक:
चौका : चतुष्कम्
छक्का : षटकम्
रन : धावनम्
कैच आउट : गृहीत:
समिति के कोषाध्यक्ष अवनीश त्रिवेदी ने बताया कि टूर्नामेंट में दिल्ली, महाराष्ट्र से भी टीमें आई हैं। संस्कृत का प्रचार-प्रसार और विस्तार कैसे हो, यह भी टूर्नामेंट में बताया जा रहा है। प्रतियोगिता के विजेता-उप विजेता टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार के रूप में श्रीमद भागवत गीता और श्रीरामचरित मानस भेंट की जाएगी। विजेता टीम को बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री से मिलने का मौका मिलेगा।
मैदान में सभी खिलाड़ी धोती-कुर्ता, पहनकर मैदान में उतरे। बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने बताया कि प्रत्येक मैच आठ ओवर का खेला जा रहा है। मैच दौरान क्रिकेट से जुड़े रोजमर्रा के शब्द भी संस्कृत में बोले जा रहे हैं।
मैच के दौरान खिलाड़ी धोती-कुर्ता के साथ मस्तक पर त्रिपुंड और तिलक लगाए नजर आ रहे हैं। पिच पर रन लेने से लेकर आउट होने तक हर संवाद संस्कृत भाषा में होगा। यह इसे प्रदेश का अनूठा टूर्नामेंट बनाती हैं।