स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 का वन-डे मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां भारत के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने एक बार आतिशी पारी खेली है। वैभव ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 63 गेंदों में शतक जड़ा है। वैभव ने इस पारी में 74 बॉल का सामना कर 127 रनों की पारी खेली।
आरोन जॉर्ज के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
अपनी पारी मे वैभव ने 10 छक्के और 9 बाउंड्री जड़ी। इस दौरान वैभन ने दूसरे छोर पर उतरे आरोन जॉर्ज के 227 रनों की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप है। बता दें वैभव इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। बतौर कप्तान उनकी यह पहली सैंचुरी है। वहां इस शतक की बदौलत वैभव एक और रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए है। जहां वे जल्द ही एक नया कीर्तिमान रचेंगे।
क्या विराट का टूटेगा रिकॉर्ड
14 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में विराट कोहली से महज 5 रन दूर है। विराट ने जहां अंडर-19 में 28 मैचों में 46.57 की औसत से 978 रन बनाए हैं। जबकि वैभव 18 मुकाबलों में 973 रन बना चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर विजय झोल ने बनाए हैं। उन्होंने 36 मुकाबलों में 1404 रन बनाए हैं।
2 बदलाव के साथ उतरा भारत
इस मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। टीम प्रबंधन ने दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को इस मुकाबले में आराम देने का फैसला किया है। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह उद्धव मोहन और हेनिल पटेल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। टीम संयोजन को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए गए हैं।