Naresh Bhagoria
7 Jan 2026
Manisha Dhanwani
4 Jan 2026
Manisha Dhanwani
4 Jan 2026
स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड दौरे में उप- कप्तान चुने गए श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित की है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज में चोटिल हुए थे। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। हाल ही में अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी मिली है। आज के मैच में उन्होंने न सिर्फ अपनी फिटनेस साबित की, बल्कि 82 रनों की खूबसूरत पारी भी खेली है।
अय्यर मंगलवार को जयपुर में खेले जा रहे मुंबई बनाम हिमाचल प्रदेश के मुकाबलें में मुंबई की कैप्टनशिप संभाल रहे हैं। वहीं अय्यर के 82 रनों की बदौलत मुंबई ने हिमाचल को 33 ओवर में 300 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं अन्य बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव ने 24, मुशीर खान 73 रन बनाकर पवैलियन लौटे। वहीं विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर यशस्वी जायसवाल के बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले।
अन्य मैचों का हाल-
अन्य मुकाबलों में हैदराबाद बनाम बंगाल के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी ने गदर मचा दिया। सिराज ने अपने पहले ही ओवर में बंगाल के 3 बल्लेबाजों को चलता किया। 5 ओवर के स्पेल में सिराज ने 32 रन खर्च किए। इस बॉलिंग की मदद से हैदराबाद बंगाल के टॉप ऑर्ड्रर को ढहाने में कामयाब रहा।
राजस्थान बनाम कर्नाटक के मैच में कर्नाटक ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए हैं। मैच में कप्तान मयंक की बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा वे शतकीय पारी खेलने में सफल रहे। दूसरी ओर देवत्त पडिक्कल ने भी तेजतर्रार पारी खेली लेकिन वे अपनी पारी को शतक में नहीं बदल सके। पडिक्कल 91 रनों पर आउट हुए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मोटोरा स्टेडियम में केरल बनाम पुडुचेरी मैच में केरल ने पुडुचेरी को 8 विकेट से शिकस्त दी। टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और पुडुचेरी को 47.4 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट किया। लक्ष्य चेस कर रही केरल ने 248 रन का टारगेट 28 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम के लिए विष्णु विनोद ने नाबाद 162 रन की शानदार पारी खेली। जबकि बी अपराजित ने नाबाद 63 रन बनाए। हालांकि मैच में संजू सैमसन की बल्लेबाजी बेहद मामूली रही वे सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए।