
लाहौर। तोशखाना मामले में पाकिस्तान पुलिस रविवार को पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके लाहौर स्थित घर पहुंची। पुलिस अधीक्षक जब इमरान के घर पहुंचे तो वहां पूर्व प्रधानमंत्री नहीं मिले। बताया जा रहा है कि पुलिस के पास इमरान की गिरफ्तारी का वारंट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद IG ने आज ही इमरान खान की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। वहीं इमरान खान के घर के बाहर उनके समर्थक इकट्ठा हो गए हैं।
पुलिस के दो अलग बयान आए सामने!
मामले में पुलिस के बयानों से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ पुलिस का कहना है कि, फिलहाल इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोई योजना नहीं है। अगर ऐसा करना होता तो कोई ताकत नहीं रोक सकती थी। इमरान हमें मिले ही नहीं। वहीं दूसरी ओर खबर है कि इस्लामाबाद आईजी ने टीम को आज ही इमरान को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
इमरान को 7 मार्च तक पेश करें: कोर्ट
कोर्ट ने पुलिस से इमरान को 7 मार्च तक पेश करने को कहा है। वहीं इमरान के घर के बाहर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई। बता दें कि, एडीशनल सेशन जज जफर इकबाल ने 28 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री का गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस सिलसिले में इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ इमरान खान के आवास पर पहुंची थी।
पीटीआई के फवाद ने दी गृहयुद्ध की धमकी!
पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने इमरान की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को गृहयुद्ध की धमकी दी है। उन्होंने कहा, “अगर शहबाज शरीफ की सरकार इमरान खान के खिलाफ कोई कदम उठाती है तो देश में स्थिति और खराब हो जाएगी।”
क्या है तोशखाना मामला
तोशाखाना कैबिनेट का एक विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्रप्रमुखों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए बेशकीमती उपहारों को रखा जाता है। इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे। कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी बेशकीमती गिफ्ट मिले थे, जिन्हें इमरान ने तोशाखाना में जमा करा दिया था। बाद में इमरान खान ने तोशाखाना से इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया। उनकी सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को कानूनी अनुमति दी थी।