नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसमें दोनों ही टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। गुरुवार से सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू होने वाला है। इस बीच आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है और वह टॉप पांच से बाहर हो गए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट क्रिकेट के टॉप पांच बल्लेबाजों में शुमार होने में कामयाब रहे हैं।
अच्छी फॉर्म में हैं रूट
30 साल के रूट सीरीज की शुरुआत में बल्लेबाजों की रैंकिग में 5वें स्थान पर थे लेकिन तीन टेस्ट मैचों में 507 रन बनाकर उन्होंने विराट कोहली, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को पीछे छोड़ा है। रूट लीड्स टेस्ट से पहले रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, जहां उन्होंने इंग्लैंड की एकमात्र पारी में 121 रन बनाए थे।
53 से 5वीं रैंक तक पहुंचे रोहित
विराट पिछले पांच साल से लगातार टॉप पांच में बने हुए थे। कोहली इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा सके हैं। उनको 9 प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है और अब वह 766 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। दो साल पहले जब रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग का मौका दिया गया था उस वक्त उनकी टेस्ट रैंकिंग 53वीं थी। लेकिन दो साल में वह दुनिया के टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। रोहित 773 प्वाइंट्स के साथ 5वें नंबर पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग
वहीं बात की जाए गेंदबाजों की तो जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। वह अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले नंबर पर बने हुए हैं। भारतीय स्पिनर आर अश्विन भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।