भोपालमध्य प्रदेश

गुना : बारिश में रस्सी के सहारे नदी पार कर स्कूल जाते हैं बच्‍चे, देखें VIDEO

मप्र के गुना जिले में बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ रहा है। यहां पर बच्चे रस्सी पर चलकर नदी पार करते हैं। क्योंकि नदी के दूसरी ओर स्कूल है। बारिश के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। नदी पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सहारे रस्सी पार करते हैं नदी

ये मामला जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी दूर बजरंगपुरा गांव का है। यहां सहरिया-आदिवासी और बंजाराओं की बस्ती है। ये खेतों पर रहते हैं। खेत से गांव में आने के लिए एक सड़क बनी है। बारिश के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण ग्रामीण उस रास्ते का इस्तेमाल नहीं कर रहे। उन्होंने नदी के ऊपर पेड़ों के सहारे दो रस्सियां दोनों छोर पर बांध ली हैं। इन्हीं रस्सी के सहारे बच्चों को नदी पार करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो

गोचा नदी के दोनों ओर पेड़ से बंधी एक रस्सी को उसने पकड़ा तो दूसरी रस्सी पर वह चलने लगी। इस गांव के बच्चे हर रोज जान हथेली पर रखकर दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाते हैं। गुरुवार सुबह गांव से एक बच्ची और महिला रस्सी के सहारे निकली। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

हरकत में आया प्रशासन

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। नायब तहसीलदार शैलजा मिश्रा का कहना है कि पटवारी एवं सचिव को भेजकर समझाइश दी गई है। वहीं, रस्सी को कटवा दिया गया है। बरसात के चलते गलत शॉर्टकट रास्ते को बच्चों व ग्रामीणों द्वारा अपनाया जा रहा है। उनको पक्का मार्ग उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही आगामी कार्रवाई को लेकर वह पत्र वरिष्ठ अधिकारियों लिखकर अवगत कराएंगे।

ये भी पढ़ें : MP के 6 संभागों में बिजली गिरने का अलर्ट! भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर; जानें कहां-कितनी बारिश हुई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button