Hemant Nagle
29 Dec 2025
इंदौर।
शहर के पॉश इलाके स्कीम नंबर-78 में रविवार देर रात कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दो युवकों ने बीच सड़क जमकर उत्पात मचाया। कोनार्क होटल के सामने मामूली कहासुनी अचानक हिंसक बवाल में बदल गई। दोनों युवक सरेराह गालियां देते हुए भिड़े और देखते ही देखते सड़क को रणक्षेत्र बना दिया।
रात करीब 10:30 बजे एक युवक ने पहले अपनी गाड़ी सड़क पर पटक दी, इसके बाद ईंट-पत्थर उठाकर आसपास खड़ी बाइक और एक्टिवा पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। आरोपी दोपहिया वाहनों को जमीन पर गिराकर उन पर पत्थर बरसाते रहे। कुछ ही मिनटों में इलाके में दहशत फैल गई। राहगीर और वाहन चालक जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। हंगामे के चलते सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी गुंडागर्दी का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी बेखौफ होकर सड़क पर तांडव मचाते और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते साफ दिखाई दे रहे हैं।
सूचना मिलते ही लसूड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि हिरासत के दौरान भी आरोपी पुलिस के सामने अकड़ दिखाते रहे। पुलिस दोनों युवकों को थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात पर शुरू हुआ और तोड़फोड़ की असली वजह क्या रही। पुलिस ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।