Hemant Nagle
29 Dec 2025
Manisha Dhanwani
29 Dec 2025
Hemant Nagle
29 Dec 2025
Naresh Bhagoria
29 Dec 2025
Naresh Bhagoria
29 Dec 2025
इंदौर।
शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित स्कूल में शामिल सराफा विद्या निकेतन की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर आज स्कूल में जश्न मनाया गया। यह जश्न स्कूल के वर्तमान से लेकर पूर्व विद्यार्थियों ने साथ स्कूल के टीचर्स और स्टाफ के साथ मिलकर मनाया।
इस जश्न की खास बात यह थी कि इसे स्कूल ने नहीं बल्कि छात्रों ने आयोजित किया था और इसमें छात्रों ने अपने समय के शिक्षकों को भी स्कूल बुलाकर बीते दिनों को याद किया और सभी शिक्षकों और स्टाफ तक का सम्मान किया। बच्चों के भविष्य को जिन हाथों ने संवारा था उन्हीं बच्चों से सम्मान पाकर शिक्षक भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने रंगारंगव नृत्य प्रस्तुतियों भी दी। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल आलोक दवे ने जब मंच पर आकर "जिंदगी आ रहा हूं मैं" गाना गाया तो सभी छात्र झूम उठे।
सालों बाद मिले दोस्त, कई विदेशों से भी स्कूल पहुंचे -
कार्यक्रम में स्कूल की पहली बैच 1975 से 2025 तक के हजारों छात्र शामिल हुए। कई छात्र स्कूल से निकलने के बाद आज सालों बाद मिले तो सभी के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में देश के अलग अलग हिस्सों से लेकर विदेशों तक से छात्र शामिल हुए। स्कूल के कई छात्र अब सफल डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, टीचर, अधिकारी, उद्योगपति, पत्रकार और राजनेता बन चुके हैं। जब वे अपने शिक्षकों से मिले तो शिक्षकों ने भी खुद को गौरवान्वित महसूस किया।