Manisha Dhanwani
29 Dec 2025
इंदौर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। बिजली के पोल पर चढ़कर पतंग उतारते समय बच्चा अचानक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना रविवार शाम चंदन नगर थाना क्षेत्र के नगीन नगर की है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चा हाईटेंशन लाइन से चिपका हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चा बिजली के पोल पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आया। संपर्क होते ही तेज धमाका हुआ और पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को नीचे उतारा गया। इसके बाद उसे तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक गोविंद के पिता मनीष मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि मां प्रीति पटेल गृहिणी हैं। परिवार मूल रूप से विदिशा का निवासी है और वर्तमान में इंदौर में किराए के मकान में रह रहा था।
इससे पहले भी इसी तरह की घटना धार रोड क्षेत्र में सामने आ चुकी है, जहां 12 साल का बच्चा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उस मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने मर्ग कायम किया था। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने शहर में बिजली लाइनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।