Aniruddh Singh
30 Oct 2025
Aniruddh Singh
30 Oct 2025
Aniruddh Singh
29 Oct 2025
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती और उधर दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुसान में हुई बैठक में कुछ मुद्दों पर अस्पष्टता ने वैश्विक निवेशकों की धारणा पर असर डाला और एशियाई और भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली बढ़ गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 535 अंकों की गिरावट के साथ 84,461.87 पर आ गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 175 अंकों की गिरावट के साथ 25,878.60 पर ट्रेड करता दिख रहा है। यह लगभग 0.65% की गिरावट है। निवेशकों में सतर्कता का माहौल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुसान बैठक की खबरें सामने आने के बाद बढ़ा। दोनों देशों के बीच संभावित समझौते पर अभी बहुत स्पष्टता नहीं है, जिससे निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई है। निवेशक यह देखना चाहते हैं कि अमेरिका-चीन संबंधों में कोई ठोस प्रगति होती है या नहीं, क्योंकि इसका सीधा असर वैश्विक कारोबार पर पड़ता है।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट के बीच लगभग सभी प्रमुख सेक्टरल इंडेक्स लाल निशान में हैं। मेटल, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। इन क्षेत्रों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ी, जिससे व्यापक गिरावट आई। दूसरी ओर, पीएसयू बैंकों ने बाजार को कुछ हद तक सहारा दिया और मामूली बढ़त बनाए रखी। यह संकेत देता है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में घरेलू निवेशकों की रुचि अब भी बनी हुई है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बाजार में कुल 4,252 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,739 शेयर बढ़त में और 2,333 शेयर गिरावट में रहे, जबकि 180 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। 141 शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचे, वहीं 50 शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। इससे यह स्पष्ट होता है कि बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स में अब भी तेजी है, जबकि अधिकांश में दबाव बना हुआ है।
शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में चन्नई पेट्रोलियम 7.63% बढ़कर ₹871.55 पर पहुंचा, पॉलिसीबाजार 6.98% की तेजी के साथ ₹1,843.10 पर और फाइव स्टार बिजनेस 6.85% की वृद्धि के साथ ₹644.75 पर बंद हुआ। वैभव ग्लोबल और पीडीएस लिमिटेड में भी 6% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, शैली इंजीनियरिंग 9.93% गिरकर ₹2,300 पर, शारदा क्रॉपकेम 7.22% गिरकर ₹884.80 पर और वोडाफोन आइडिया 6.72% गिरकर ₹8.74 पर आ गया। साउथ इंडियन बैंक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में भी 4% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। कंपनियों के स्तर पर भी दबाव देखा गया-सिप्ला लिमिटेड के शेयर में 2.38% गिरावट के साथ ₹1,543.50 पर आ गया, जबकि अडाणी पावर लिमिटेड 1.05% गिरकर ₹160.40 पर आ गया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर लगभग ₹4.72 लाख करोड़ रुपए (लगभग 5.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) रह गया।