पुष्पा 2 एक्टर पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने लगाया आरोप, अल्लू अर्जुन बोले- 20 साल इंडस्ट्री में कमाई हुई इज्जत को एक दिन में ठेस पहुंचाया गया
Publish Date: 22 Dec 2024, 1:06 PM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
पुष्पा 2 फेम अल्लू अर्जुन इन दिनों संध्या थिएटर मामले की वजह से काफी चर्चाओं में हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में एक्टर को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया, और मौत की सूचना मिलने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं निकलने के लिए लापरवाह ठहराया। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि भगदड़ के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जिससे उन्हें काफी अपमानित महसूस होता है। एक्टर का कहना है कि उनके बारे में बहुत सारी गलत अफवाह फैलाई जा रही हैं।
तेलंगाना के सीएम का आरोप
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधानसभा के दौरान अल्लू अर्जुन को लापरवाह और आरोपी ठहराते हुए कहा- ‘अल्लू अर्जुन लापरवाह थे और मौत की सूचना मिलने के बावजूद उन्होंने थिएटर नहीं छोड़ा और रोड शो किया। हादसे में जान गंवाने वाली महिला रेवती ने अपने बेटे श्रीतेज का हाथ इतनी जोर से पकड़ा था कि पुलिस उन्हें अलग नहीं कर पाई। पीड़ित परिवार हर महीने 30 हजार रुपए कमाता है, लेकिन बेटे के फैन होने के कारण हर टिकट पर 3000 रुपए खर्च करता है। जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं तब तक न तो बेनिफिट शो होंगे और न ही टिकट की कीमतें बढ़ाई जाएंगी।’
वहीं, AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी कहा था- जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और महिला की मौत के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा था अब फिल्म हिट होगी।
मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है- अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिना किसी नेता का नाम लिए कहा कि उनका मकसद दर्शकों को अच्छा मनोरंजन देना है, जिस वजह से वे थिएटर से खुश होकर बाहर आएं। उन्होंने हैदराबाद में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने और चरित्र हनन के आरोपों पर दुख जताया। अर्जुन ने कहा कि ‘20 साल से इंडस्ट्री में कमाई हुई इज्जत को एक दिन में ठेस पहुंचाया गया है, जिससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं।’
उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला और घायल बच्चे की तबीयत को लेकर वह लगातार जानकारी ले रहे हैं। वह किसी पर आरोप लगाने नहीं आए, बल्कि फैल रही अफवाहों और गलत जानकारियों को दूर करना चाहते हैं।