राष्ट्रीय

CM उद्धव ठाकरे के साले की कंपनी पर ED की रेड : 6.5 करोड़ के 11 फ्लैट्स किए सील, संजय राउत बोले- न बंगाल झुकेगा और न महाराष्ट्र टूटेगा

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटणकर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मंगलवार को ईडी ने पाटनकर के पुष्पक ग्रुप पर छापा मारा है। इस छापे में 6.45 करोड़ की संपत्ति सीज की गई है। पुष्पक बुलियन कंपनी की हेराफेरी मामले में पीएमएलए एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: भारत में चौथी लहर की आशंका! 18+ वालों को जल्द लग सकती है बूस्टर डोज, सरकार बना रही प्लान


ED ने 11 फ्लैट्स किए सील

ईडी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रीधर पाटनकर की करोड़ों की संपत्ति सीज की गई है। जिसमें 11 फ्लैट शामिल हैं। छापे के बाद आगे की कार्रवाई जारी है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने श्री साईं बाबा गृहिणी समिति प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई के पास ठाणे में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को ‘सीज’ करने के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 6.45 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें: CM भगवंत मान का ऐलान : शहीदी दिवस पर पंजाब में अवकाश, विधानसभा में लगेगी शहीद-ए-आज़म की मूर्ति

जिन राज्यों बीजेपी नहीं है वहां ईडी कार्रवाई कर रहा : राउत

ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत ने कहा, ‘श्रीधर माधव पाटनकर हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक सीमित नहीं है। ईडी उन राज्यों में जबरदस्त कार्रवाई कर रहा है जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘लगता है ईडी ने गुजरात जैसे दूसरे बड़े राज्यों में अपना दफ्तर बंद कर दिया है। महाराष्ट्र में सब कुछ हो रहा है। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी परेशान किया जा रहा है। लेकिन न बंगाल झुकेगा, न महाराष्ट्र टूटेगा।
राउत ने कहा, ठाकरे परिवार के बारे में महाराष्ट्र की जनता अच्छी तरह जानती है। यह तानाशाही की खतरनाक शुरुआत है। 4 राज्यों में जीतना आपको देश का शासक नहीं बना देता। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं लेकिन हम इस देश के लोकतंत्र के लिए आजादी के लिए लड़ने के लिए भी तैयार हैं।

शरद पवार ने बताया सत्ता का दुरुपयोग

ईडी की कार्रवाई को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक हितों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोग ईडी के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन आज इसका इतना दुरुपयोग हो रहा है कि गांवों के लोग भी इसके बारे में जानते हैं।’

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button