Peoples Reporter
3 Sep 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म दृश्यम-2 के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक पर राजिंदर गोयल नाम के दिल्ली के एक व्यवसायी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। जिसको लेकर दिल्ली सेशन कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है। अब मंगत की कानूनी टीम राजिंदर गोयल के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर करेगी।
जून 2025 में राजिंदर गोयल नाम के दिल्ली के एक व्यवसायी ने कुमार मंगत पाठक के खिलाफ FIR दर्ज करवाते हुए कहा था कि उन्हें एक सौदे में 4.3 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए गुमराह किया गया है। राजिंदर ने आरोप लगाते हुआ कहा था कि दृश्यम-2 की डबिंग के लिए उन्होंने कुमार मंगत को 75 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। इससे फिल्म को चीन, हांगकांग और ताइवान में चीनी भाषा में रिलीज करने का अधिकार देने का वादा भी किया गया था।
दिल्ला कोर्ट ने मामले कि जांच के बाद आरोपों को निराधार बताते हुए कुमार मंगत को दोषमुक्त करार दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि न तो पाठक और न ही उनकी कंपनी (पीएसआईएल) ने कभी भी राजिंदर गोयल के साथ कोई लेनदेन या समझौता किया है। गोयल ने कभी भी पाठक या पीएसआईएल में कोई पैसा निवेश नहीं किया है। उनके विरुद्ध लगाए गए दावे झूठे और मनगढ़ंत हैं।
कोर्ट ने बताया कि सच्चाई ये है कि राजिंदर गोयल जिस लेनदेन कि बात कर रहे हैं,वो पूरी तरह से तीसरे पक्ष के साथ था। कुमार मंगत पाठक के साथ नहीं। कुमार मंगत पाठक ने कड़ी मेहनत, समर्पण के माध्यम से भारतीय फिल्म उद्योग में एक बेदाग प्रतिष्ठा बनाने में दशकों का समय बिताया है।
कोर्ट के फैसले के बाद कुमार मंगत के वकील ने कहा कि मिस्टर पाठक की जीत हुई है। अब आपको बता दे कुमार मंगत ने अपनी कानूनी टीम के जरिए राजिंदर गोयल के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा शुरू करने का निर्देश दिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद झूठे आरोप लगाने वाले किसी भी सम्मानित व्यक्ति के सम्मान को ठेस पहुंचाने से पहले दो बार सोचेंगे। हम मीडिया से कहना चाहते है कि ऐसे दावों को फैलाने से बचे । जिनसे किसी को भी नुकसान हो। ऐसी गलत सूचना फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कोलकाता में ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर लॉन्च पर हंगामा, विवेक अग्निहोत्री बोले- हमारी आवाज दबाई जा रही है