नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को मथुरा रोड स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल को बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस को स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिली है। दरअसल डीपीएस की मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मेल में क्या लिखा हुआ था
डीपीएस की मेल आईडी पर आए धमकी भरे मेल में लिखा गया है कि, ‘मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने वाला हूं।’ मेल 11 मई को शाम 6:17 बजे पर भेजा गया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता भी स्कूल पहुंचा। जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि जिस मेल आईडी से बम रखे होने की सूचना दी गई है, स्कूल के ही एक छात्र की है। हालांकि पूछताछ में छात्र ने किसी तरह का मेल भेजने से इनकार किया है।
https://twitter.com/ANI/status/1656871779577765888?s=20
बम की धमकी का ये दूसरा मामला
वहीं पुलिस का कहना है कि ये किसी की शरारत है, मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि डीपीएस मथुरा रोड स्कूल में बम होने की धमकी का ये दूसरा मामला है। इससे पहले भी ऐसा ही मेल आया था। मेल में स्कूल के ही छात्र की भूमिका सामने आई थी, जिसे पुलिस ने काउंसलिंग करने के बाद छोड़ दिया था। पिछले महीने भी इसी स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिली थी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-मथुरा रोड स्थित DPS स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया कैंपस; जांच में जुटी पुलिस