ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली-मथुरा रोड स्थित DPS स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया कैंपस; जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में बम रखने की धमकी मिली है। यह धमकी स्कूल के ई-मेल पर आई है। जिसके बाद तुरंत स्कूल को खाली करवाया गया। पुलिस को पूरे स्कूल की जांच-पड़ताल में कुछ नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ई-मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है।

स्कूल में बम की धमकी अफवाह निकली

दिल्ली पुलिस ने बताया कि, डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने आठ बजकर 10 मिनट पर कॉल कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। डिफेंस कॉलोनी एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि, स्कूल में बम की धमकी अफवाह थी। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मामले की जांच जारी है। इसके अलावा फायरकर्मियों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।

दिल्ली में एक अन्य स्कूल को भी मिल चुका है ऐसा ही मेल

इससे पहले 12 अप्रैल को भी दिल्ली में ही एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी। ये धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी। डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र के इंडियन स्कूल में धमकी भरे ई-मेल के बाद पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया था। उस दौरान भी जांच टीम को मौके से कोई बम नहीं मिला था। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इस धमकी का मेल 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button