ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने दी सफाई, रिश्ता तोड़ने वाले बयान पर कहा- गलत तरीके से पेश की बात

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और उनके भाई शालिग्राम गर्ग के बीच रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा ने नया मोड़ ले लिया है। शालिग्राम गर्ग ने पहले एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने अपने भाई धीरेंद्र शास्त्री से सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं। लेकिन अब उन्होंने एक दूसरा वीडियो जारी कर इस बयान को गलत तरीके से पेश करना बताया है। उन्होंने मीडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा, अन्यथा न सोचें। हालांकि, अब तक धीरेंद्र शास्त्री की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गलत तरीके से वीडियो पेश करने की कही बात

शालिग्राम गर्ग ने सफाई देते हुए वीडियो में कहा, “सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनल्स पर मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है। मेरा उद्देश्य कभी भी किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने का नहीं था।” वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने अपना उद्देश्य बताते हुए कहा, “सनातन हिन्दूओं की बालाजी सरकार और बालाजी सरकार के प्रति जो आस्था है, उसे ठेस न पहुंचे। जो भी वीडियो में बोला गया था, वह मेरा माफी और सभी सनातनी हिन्दुओं, साधु-संतों से क्षमा मांगने का वीडियो था। इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उस वीडियो पर बिलकुल भी यकीन न किया जाए।

साथ ही अपील की कि इस बयान को अन्यथा न लिया जाए और न ही इसे सनातन धर्म और हिंदू एकता के संदर्भ में गलत रूप में प्रचारित किया जाए।

पहले सारे रिश्ते खत्म करने की कही थी बात

बता दें कि इससे पहले शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अब उनका अपने भाई से कोई संबंध नहीं है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी बहस छेड़ दी।

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मेरा कोई रिश्ता नहीं : शालिग्राम 

संबंधित खबरें...

Back to top button