Garima Vishwakarma
26 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। उनके फैंस और करीबी परिवार के लिए यह समय बेहद मुश्किल भरा है। हाल ही में देओल परिवार ने 26 नवंबर को घोषणा की कि अभिनेता की याद में प्रेयर मीट का आयोजन मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में किया जाएगा। उनका जीवन और सिनेमा में योगदान हमेशा याद किया जाएगा और फैंस और करीबी उनके लिए दुआ करते रहेंगे।

यह सभा शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक चलेगी, जिसमें परिवार, दोस्त, फ और धर्मेंद्र के साथ काम कर चुके लोग शामिल होकर उनके जीवन और फिल्मी करियर को याद करेंगे। इस प्रेयर मीट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल हो सकते हैं।
श्रद्धांजलि सभा बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के सी-साइड लॉन में आयोजित की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गायक सोनू निगम इस मौके पर धर्मेंद्र के यादगार गीत प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, प्रेयर मीट की तैयारियों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। धर्मेंद्र के निधन ने बॉलीवुड में मातम का माहौल बना दिया है और उनके चाहने वाले लगातार उन्हें याद कर रहे हैं।
बीते दिनों अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन और राकेश रोशन जैसे कई बड़े सितारे भी संवेदनाएं व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने उनके बंगले पहुंचे थे। इसके अलावा विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अजय देवगन, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आशा पारेख और जैकी भगनानी भी उनके आवास पर पहुंचे और दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।