People's Reporter
9 Nov 2025
मुंबई। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर ने फैंस के दिलों में हलचल मचा दी थी। लेकिन जैसे ही लोग शोक व्यक्त करने लगे, एक बड़ा ट्विस्ट आया। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर पिता की सेहत को लेकर बड़ा बयान दिया। ईशा ने बताया कि उनके पिता की तबीयत स्थिर है और झूठी खबरें फैल रही हैं।
ईशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, मेरे पिता की हालत स्थिर है और झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। वह रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दी जाए। सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद।
ईशा ने सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाने से बचने की भी अपील की। उनका यह बयान धर्मेंद्र के फैंस के लिए राहत देने वाला रहा।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DQ5srn_CGe_/?utm_source=ig_web_copy_link"]
धर्मेंद्र के निधन को लेकर झूठी अफवाहों पर हेमा मालिनी ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- जो हो रहा है, वो माफी के लायक नहीं है। उस शख्स को लेकर कैसे गलत खबर फैला सकते हैं, जो ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड कर रहा है और रिकवर हो रहा है। यह बेहद असम्मानजनक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है। कृपया परिवार और उनकी निजता की आवश्यकता का सम्मान करें।
धर्मेंद्र के निधन की खबर मीडिया में आने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोस्ट शेयर कर शोक जताया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी।

धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं और ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। 10 नवंबर को उनकी हालत गंभीर होने के कारण परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं। इससे पहले 31 अक्टूबर को धर्मेंद्र नियमित चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। तब हेमा मालिनी ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को स्वास्थ्य अपडेट दिया था और बताया था कि धर्मेंद्र अब ठीक हैं।
इस साल अप्रैल में धर्मेंद्र ने कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई थी। मोतियाबिंद और आंख में धुंधलापन दूर करने के लिए सर्जरी की गई थी। इसके बाद भी धर्मेंद्र मुंबई में बाहर स्पॉट हुए थे और उन्होंने कहा था कि, मुझमें बहुत दम है, अभी भी जान रखता हूं मैं।
धर्मेंद्र आखिरी बार कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। अब वह फिल्म 'इक्कीस' में दिखाई देंगे। फिल्म 'इक्कीस' श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही है। इसमें धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का थिएटर में 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होना तय है। इसके अलावा उनके पास 'अपने 2' भी पाइपलाइन में है।
धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा। एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र की नेटवर्थ 335 से 450 करोड़ रुपए के बीच है। उन्होंने अपने करियर में लगातार सक्रिय रहते हुए फिल्मों में शानदार योगदान दिया।