नई दिल्ली। दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार (17 जून) को सुबह 9.35 बजे आईजीआई एयरपोर्ट स्थित DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) कार्यालय में एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दिल्ली से दुबई की उड़ान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद विमान की तलाशी ली गई। हालांकि, तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुट गई है।
एयर कनाडा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा फ्लाइट AC43 को 5 जून को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एयर कनाडा फ्लाइट को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट को रात 10:50 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन उसे आइसोलेशन बे में भेज दिया गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 4 जून को रात 10.50 बजे, आईजीआई एयरपोर्ट स्थित DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) कार्यालय में एक ईमेल प्राप्त हुई, जिसमें एयर कनाडा की उड़ान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी, जो टोरंटो के लिए प्रस्थान करने वाली थी। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, गहन निरीक्षण किया गया और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अकासा और इंडिगो की फ्लाइट को भी मिली धमकी
हाल ही में आकासा एयर की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट और इंडिगो की चेन्नई-कोलकाता फ्लाइट में सोमवार को बम की सूचना मिली। जिसके बाद सुरक्षा कारणों से आकासा एयर की फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। 3 जून को दिल्ली से मुंबई जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद उसे अहमदाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इसमें एक बच्चा और 6 क्रू मेंबर्स सहित 186 पैसेंजर्स सवार थे। सुबह 10:13 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सेफ लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया।
वहीं, चेन्नई से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट बम की अफवाह के कारण दो घंटे लेट हो गई। अधिकारियों ने बताया कि, थुरैपक्कम स्थित इंडिगो कॉल सेंटर में एक कॉल आया था। जिसमें कहा गया कि, चेन्नई-कोलकाता फ्लाइट में बम धमाका होगा। तब तक पैसेंजर्स फ्लाइट में बैठ चुके थे। धमकी मिलने के बाद सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया और फ्लाइट को आइसोलेशन-बे में ले जाकर तलाशी ली गई। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सुरक्षा प्रोसेस पूरी होने के बाद फ्लाइट सुबह 10.30 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुई।
ये भी पढ़ें- Assembly By-Election : अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए नवीन मरकाम हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवार