राष्ट्रीय

‘AAP तोड़कर भाजपा में आ जाओ, बंद करवा देंगे CBI-ED केस…’ जांच में घिरे सिसोदिया का बड़ा दावा

दिल्ली आबकारी केस में CBI की जांच के बीच राजधानी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। सिसोदिया ने दावा किया है कि, उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से ऑफर मिला है। डिप्टी सीएम के मुताबिक, बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी को तोड़ने पर सीबीआई और ईडी के सभी केस बंद कराने के लिए ऑफर दिया है।

मैं झुकूंगा नहीं… जो करना है कर लो: सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने इसको लेकर ट्वीट किया है कि, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब है- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो।”

सिसोदिया के खिलाफ जारी हुआ सर्कुलर नोटिस

दरअसल, शराब घोटाले मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। जिसके बाद सिसोदिया ने कहा कि, ये क्या नौटंकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है?
सिसोदिया ने पीएम मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक बयान भी शेयर किया है, जिसमें वो सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं। इसके बाद सीबीआई ने इससे जुड़े दस्तावेज ईडी को भी सौंप दिए हैं। उसके बाद ईडी ने भी सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, लुकआउट सर्कुलर जारी; विदेश जाने पर लगी रोक

बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली बीजेपी के चीफ आदर्श गुप्ता ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में आप नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था- “स्वतंत्र भारत में पहली बार ये देखा गया है कि वही शिक्षा मंत्री हैं और वही शराब मंत्री हैं। केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति नहीं है, ये पापकारी नीति है, ये भ्रष्टाचारी नीति है, ये अत्याचारी नीति है।”

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI टीम, दिल्ली के डिप्टी सीएम बोले- स्वागत है… हम कट्टर ईमानदार हैं

‘नहीं हुआ कोई शराब घोटाला’

मनीष सिसोदिया शराब नीति पर पहले ही कह चुके हैं कि कोई घोटाला नहीं हुआ, सब बकवास है। सीबीआई जांच की जरूरत ही नहीं है। इसके साथ ही गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि बात घोटाले की नहीं है इसलिए गिरफ्तारी कर लेंगे, घोटाले की चिंता करते तो गुजरात की अवैध शराब की जांच होती। इनकी दिलचस्पी केजरीवाल को रोकने की है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button