
छतरपुर। छतरपुर जिले के सागर रोड स्थित फोर सीजन होटल से मंगाए गए खाने में कॉकरोच निकला, इससे पहले ग्राहक आधा खाना खा चुका था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। मामला रविवार रात का है, जब राहुल बिंदुआ ने स्विगी एप के जरिए से होटल से खाना मंगवाया था। घटना के बाद खाद्य विभाग ने जांच का आश्वासन दिया है और कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।
खाने में मिला कॉकरोच
राहुल बिंदुआ ने बताया कि उसने फोर सीजन होटल से मिक्स वेज, दाल, चावल, रोटी, रायता और बटर पनीर का ऑर्डर किया था। खाने में से आधा खा लेने के बाद, जब राहुल दाल-चावल खा रहे थे, तो उन्होंने दाल में कॉकरोच देखा। इसके बाद राहुल की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं। यह घटना उनके लिए काफी परेशान करने वाली साबित हुई।
कर्मचारियों ने अंधेरे का दिया बहाना
राहुल ने होटल में जाकर शिकायत की, तो होटल के कर्मचारियों ने बिजली न होने का बहाना बनाते हुए कहा कि अंधेरे के कारण कॉकरोच खाने में गिर गया होगा। हालांकि, राहुल ने इस घटना को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिससे यह मामला और चर्चा में आ गया। फिलहाल, राहुल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
स्विगी एप ने किया रिफंड
राहुल ने बताया कि सूजी एप ने उसकी शिकायत के बाद तुरंत पैसे रिफंड कर दिए, लेकिन वह मामले को खाद्य विभाग में भी लेकर जाएंगे। इस मामले में फूड अधिकारी वंदना जैन ने कहा कि विभाग मामले की गंभीरता से जांच करेगा और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग की जांच
फूड अधिकारी वंदना जैन ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है और यदि होटल में खाने में गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित कार्रवाई की जाएगी। राहुल ने मामले को लेकर अपनी शिकायत खाद्य विभाग में दर्ज करा दी है, ताकि अन्य ग्राहकों को ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर 10 किलो सोना जब्त, मार्केट वैल्यू 8.47 करोड़ रुपए, 5 लोग गिरफ्तार