Garima Vishwakarma
26 Jan 2026
Garima Vishwakarma
24 Jan 2026
Garima Vishwakarma
24 Jan 2026
Garima Vishwakarma
21 Jan 2026
Garima Vishwakarma
21 Jan 2026
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बेहद नजदीक है। लाखों छात्रों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका बचा है। समय रहते फॉर्म भरने से छात्र देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले का सपना पूरा कर सकते हैं।
CUET UG 2026 उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो भारत की बड़ी और नामी यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला पाना चाहते हैं। यह परीक्षा देशभर के कॉलेजों में दाखिले के लिए आधार बनती है। इसलिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख से पहले आवेदन करना जरूरी है।
छात्र NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि अंतिम तारीख के करीब फॉर्म भरने पर सर्वर पर लोड बढ़ सकता है, इसलिए जल्द आवेदन करना सुरक्षित रहेगा।
CUET UG 2026 की परीक्षा 11 मई से 31 मई 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देश और विदेश के परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा की सटीक तारीख, शिफ्ट और केंद्र की जानकारी छात्रों को बाद में एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी।
कई बार छात्रों से फॉर्म भरते समय छोटी-बड़ी गलतियां हो जाती हैं। इसके लिए NTA ने करेक्शन विंडो का प्रावधान किया है। इस दौरान छात्र अपने फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकते हैं।
करेक्शन विंडो: 2 फरवरी से 4 फरवरी 2026 तक रात 11:50 बजे तक
CUET UG 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। जो छात्र 2026 में 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। यानी उम्र की चिंता किए बिना कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होता है।
अंतिम तारीख करीब आने के कारण वेबसाइट पर भीड़ बढ़ सकती है। समय पर फॉर्म भरने से तकनीकी समस्याओं से बचा जा सकता है। साथ ही, एडमिट कार्ड और परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलता है।