Garima Vishwakarma
28 Jan 2026
टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और पसंदीदा एक्ट्रेसेज में शुमार जेनिफर विंगेट एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनकी शादी को लेकर सामने आ रही खबरें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर की जिंदगी में दोबारा प्यार ने दस्तक दे दी है और वह जल्द ही शादी करने वाली हैं। हालांकि, अभी तक इस खबर पर जेनिफर या करण वाही की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है।
करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद जेनिफर विंगेट लंबे समय तक सिंगल रहीं। उन्होंने पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस किया और टीवी से लेकर ओटीटी तक अपनी दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई। लेकिन अब रिपोर्ट्स का कहना है कि जेनिफर एक बार फिर से अपनी निजी ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें टीवी एक्टर करण वाही से प्यार हो गया है और दोनों शादी की तैयारी कर रहे हैं।
जेनिफर विंगेट और करण वाही की दोस्ती कोई नई नहीं है। दोनों एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। जब जेनिफर की शादी करण सिंह ग्रोवर से भी नहीं हुई थी, तब से ही करण वाही उनके अच्छे दोस्त रहे हैं। इंडस्ट्री में इनकी बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रही है और फैंस भी इन्हें साथ देखकर खुश होते रहे हैं।
साल 2007 में आए सुपरहिट टीवी शो ‘दिल मिल गए’ ने जेनिफर विंगेट को घर-घर में मशहूर कर दिया था। इस शो में जेनिफर ने डॉ. रिद्धिमा गुप्ता का किरदार निभाया था, वहीं करण वाही डॉ. सिद्धांत मोदी के रोल में नजर आए थे। शो में दोनों की ऑन-स्क्रीन मौजूदगी को खूब पसंद किया गया। भले ही उस वक्त इनकी जोड़ी रोमांटिक नहीं थी, लेकिन यहीं से दोनों की दोस्ती और मजबूत हुई।
करीब 14 साल बाद साल 2024 में जेनिफर और करण वाही एक बार फिर साथ नजर आए। इस बार दोनों ने सोनी लिव की वेब सीरीज ‘रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ में साथ काम किया। सीरीज़ में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी सराहा। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इनकी जोड़ी को लेकर खूब तारीफ की। अब जब इनकी शादी की खबरें सामने आई हैं, तो फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है।
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि जेनिफर और करण वाही कब शादी करेंगे। दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते या शादी को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है। ऐसे में फिलहाल ये खबरें सिर्फ रिपोर्ट्स और चर्चाओं तक ही सीमित हैं। फैंस को अब दोनों के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।
जेनिफर विंगेट की निजी जिंदगी हमेशा आसान नहीं रही। उन्होंने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी, लेकिन महज दो साल में ही दोनों का तलाक हो गया। इस रिश्ते के टूटने से जेनिफर काफी टूट गई थीं। कई इंटरव्यूज़ में उन्होंने इस मुश्किल दौर का जिक्र भी किया है। हालांकि, वक्त के साथ उन्होंने खुद को संभाला और मजबूती के साथ आगे बढ़ीं।