Aakash Waghmare
28 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में अपनी जादुई आवाज़ और हर गानों में भावनाएं छोड़ने के लिए मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने मंगलवार को प्लेबैक सिंगिंग से अलविदा लेने का फैसला किया है। उन्होंने मंगलवार देर रात अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए यह अपडेट साझा किया। अरिजीत के फैमस सॉन्ग की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें उन्होंने गानों में वो सुर दिए है जो श्रोताओं को एक्सािटेड, एनर्जेटिक और रूला देता है।
लेकिन आखिर सिंगर ने अपने म्यूजिक करियर से कितनी कमाई की है और वह किस आलीशान जिंदगी को जी रहे। सिंगर को एक गाने के लिए फिल्म मेकर्स मोटी फीस चार्ज करते हैं, इसके अलावा वे म्यूजिक कॉन्सर्ट्स और अन्य कोलेबरेशन इवेंट से भी अपनी कमाई करते हैं।
अरिजीत सिंह के फैंस अपने स्टार के बारें में काफी जानकारी रखते हैं, सुपरस्टार बनने के बावजूद वह मुंबई की चकाचौंध भरी जिंदगी से दूर रहना पसंद करते हैं। बता दें अरिजीत पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में रहते हैं। अक्सर उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनमें वह गांव की गलियों में घूमते, आम लोगों की तरह सादगी भरी जिंदगी जीते नजर आते हैं।
वहीं साल 2025 में रिलीज हुआ उनका गाना ‘Sapphire’ भी इसी सादगी का उदाहरण बना, जिसमें अरिजीत न सिर्फ खुद नजर आए, बल्कि इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन को भी अपने गांव की गलियों में घूमाते दिखे। इस गाने ने दुनियाभर में खूब चर्चा बटोरी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अरिजीत के दोस्त इंद्रदीप दास गुप्ता ने बताया था कि सिंगर कभी ग्लैमर वर्ल्ड से ज्यादा प्रभावित नहीं रहे। काम के अलावा वह अपना ज्यादातर समय गांव में शांति और सुकून के साथ बिताते हैं। करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद अरिजीत ने अपने बच्चों को किसी इंटरनेशनल या हाई-फाई स्कूल में नहीं, बल्कि गांव के एक लोकल स्कूल में पढ़ने भेजा है। उनका मानना है कि बच्चे अपनी जड़ों से जुड़े रहें और जमीन से जुड़े संस्कारों के साथ बड़े हों।
अरिजीत का मानना है कि भले ही मुंबई ने उन्हें पहचान और कामयाबी दी हो, लेकिन उनका दिल आज भी जियागंज में ही बसता है। इसी वजह से उन्होंने अपने घर में ही एक म्यूजिक स्टूडियो तैयार किया है, जहां वह शांति के माहौल में रियाज और रिकॉर्डिंग करते हैं। अरिजीत सिंह बॉलीवुड के वो सिंगर हैं, जिन्हें फैन्स ने अपनी सराखों पर बैठा कर रखा। लेकिन उन्होंने कभी खुद पर ग्लैमर वर्ल्ड का खुमार नहीं चढ़ने दिया
नेटवर्थ की बात करें तो सियासत.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अरिजीत सिंह की कुल संपत्ति करीब 400 करोड़ रुपये बताई जाती है। अपनी सिंपल जिंदगी, गांव से जुड़ाव और जमीन से जुड़े संस्कार, यही अरिजीत सिंह की असली पहचान बन चुके हैं। हालांकि इसके अलावा उनका मुंबई में एक फ्लैट जरूर है लेकिन वे वहां सिर्फ काम के लिए जाते हैं।