कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

WHO का अलर्ट! भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA.2.75, दुनिया में कोरोना के 30 फीसदी मामले बढ़े

भारत व कुछ अन्य देशों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक नए सब-वैरिएंट BA.2.75 का पता चला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी पुष्टि करने के साथ ही सतर्क भी किया है। WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस के मुताबिक दुनिया में पिछले दो हफ्ते में कोरोना के मामले में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

10 देशों में मिला नया स्वरूप

WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बताया कि, यूरोप-अमेरिका में BA.4 और BA.5 के मामले हैं। भारत जैसे देशों में BA.2.75 के एक नए सब वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि यह वैरिएंट सबसे पहले भारत से रिपोर्ट किया गया था और फिर 10 अन्य देशों में मिला।

कोरोना के नए मामलों में हुआ इजाफा

भारत में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,930 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या बुधवार के मुकाबले 2771 ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी उछाल देखने को मिला है। बीतें 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि, इस दौरान 14,650 लोग ठीक भी हुए।

ये भी पढ़ें- Corona Update: फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार… नए मामलों में 23% का इजाफा, NIH की रिपोर्ट में खुलासा- दिमाग के लिए बेहद खतरनाक है संक्रमण

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 18,930
कुल मामले: 4,35,66,739
कुल मौतें: 5,25,305
एक्टिव केस: 1,19,457
कुल रिकवरी: 4,29,21,977

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में अब तक कुल संक्रमितों में से 98.53 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर 4.32% हो गई है। कोविड मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 1,98,33,18,772 खुराक दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- Corona New Variant Alert: भारत में मिला कोरोना का नया वैरिएंट… 10 राज्यों में 69 केस दर्ज, इजराइल के वैज्ञानिक ने चेताया

इन 5 राज्यों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

5 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में 4,113 केस, महाराष्ट्र में 3,142, तमिलनाडु में 2,743, बंगाल में 2,352 और कर्नाटक में 1,127 केस मिले हैं। इन 5 राज्यों में देश के कुल केस के 71.19% केस मिले हैं। केरल में अकेले 21.73% केस मिले हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button