Naresh Bhagoria
20 Jan 2026
मंदसौर। नशे के खिलाफ जारी अभियान में मंदसौर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ट्रक में प्याज के बोरों की आड़ में छिपाकर रखा 14 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया है। साथ ही राजस्थान के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने चलाये गये विशेष अभियान में तस्करों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी के पालन में सोमवार को एडीशनल एसपी गरोठ सुश्री हेमलता कुरील एंव एसडीओ पुलिस सीतामऊ दिनेश प्रजापति एसडीओपी सीतामऊ की अगुवाई में थाना सीतामऊ पुलिस ने एक आयशर ट्रक के अन्दर प्याज के कट्टों के अन्दर छिपाकर रखे कुल 65 काले कट्टों में 14 क्विंटल डोडाचूरा कीमती 30 लाख रुपये जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
सीतामऊ थाने के तहत साताखेड़ी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओपी राठौर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आयशर ट्रक क्रमांक आरजे09-जीई 2875 में प्याज के कट्टो के बीच छुपाकर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा गया है। यह ट्रक अफजलपुर तरफ से लदुना चौराहा होते हुए 8 लाईन हाईवे दलावदा से चढकर पटियाला पंजाब जाने वाला है। सूचना विश्वसनीय होने से चौकी प्रभारी राठौर ने 8 लाईन के पास दलावदा रोड पर घेराबन्दी कर सीतामऊ तरफ से आते हुए आयशर ट्रक को रोक लिया। इसके बाद ड्रायवर से पुछने पर उसने अपना नाम विक्रम आचार्य निवासी छोटी सादडी एंव उसके साईड मे बैठे व्यक्ति व्दारा अपना नाम मुकेश आचार्य निवासी छोटी सादडी, राजस्थान बताया गया। इनसे पूछताछ पर ट्रक में प्याज भरे होना बताया। इस पर पुलिस ने तलाशी ली तो प्याज के कट्टो के अन्दर डोडाचुरा के काले कट्टे भरे हुए पाये गए। इनकी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत चैक करने पर कुल 315 प्याज के कट्टों के अन्दर 65 कट्टों मे डोडाचूरा कुल 14 क्विटल मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये होना पाया गया। इसके बाद आरोपीगण के खिलाफ धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पूँजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विक्रम आचार्य पिता वर्दीचन्द आचार्य उम्र 32 साल निवासी छोटी सादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान और मुकेश पिता रामप्रसाद आचार्य उम्र 34 साल निवासी छोटी सादडी जिला प्रतापगढ राजस्थान हैं। इनसे एक आयशर ट्रक लाल रंग का कीमती 25 लाख रुपये, प्याज के कुल 315 कट्टे 60 क्विटंल, 65 कट्टों मे डोडाचूरा कुल 14 क्व्ािंटल कीमत 30 लाख रुपये, दो एंड्राईड मोबाईल कीमती 20 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार दोनों तस्करों से डोडाचुरा के स्त्रोत एवं खपत के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इस में जुटी पुलिस टीम में निरीक्षक कमलेश प्रजापति सीतामऊ, उपनिरीक्षक ओपी राठौर चौकी प्रभारी साताखेडी, प्रधान आरक्षक योगेश यादव, प्रधान आरक्षक चालक रईस हुसैन, आरक्षक पप्पु डांगी, नितेश, अनिल शर्मा, नन्दकिशोर, अरविन्द सुरावत, नरेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, सैनिक नरेंद्र सिंह आदि शामिल हैं।
पकडे गए दोनों तस्कर प्याज की डिलीवरी पटियाला पंजाब में करने जा रहे थे, लेकिन इसी की आड़ में डोडाचूरा भरकर जयपुर में डिलीवरी करते। अब दोनो को गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड ले रहे हैं, ताकि पूछताछ करके पता लगाया जा सके कि कहां से मादक पदार्थ लिया था और किसको डिलीवरी करने वाले थे। हेमलता कुरील, एडीशनल एसपी, गरोठ, मंदसौर