Aakash Waghmare
20 Jan 2026
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला हत्या का मामला सामने आया है। महाराजपुर इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया।
मृतका श्वेता सिंह और आरोपी सचिन सिंह की शादी को अभी सिर्फ चार महीने ही हुए थे। दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी। दोनों फतेहपुर जिले के रहने वाले थे और लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे।
शादी के बाद दोनों कुछ समय गुजरात में रहे। बाद में वे कानपुर आकर महाराजपुर इलाके में किराए के कमरे में रहने लगे। सचिन ऑटो चलाकर घर चलाता था। जिस इलाके में वे रहते थे, वहां इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र भी किराए पर रहते थे।
पुलिस पूछताछ में सचिन ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र को लेकर शक होने लगा था। उसका आरोप था कि उसके बाहर रहने पर श्वेता अन्य युवकों से बातचीत करती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
शुक्रवार रात सचिन काम से जल्दी घर लौट आया। उसने खिड़की से झांककर देखा कि श्वेता दो छात्रों के साथ कमरे में थी। यह देखकर वह गुस्से में आ गया। इसके बाद कमरे में जमकर झगड़ा हुआ, जिसकी आवाज बाहर तक सुनाई दी।
विवाद बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गई। पूछताछ के बाद आपसी समझौते की बात कहकर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। इसके बाद पति-पत्नी घर लौट आए।
घर आने के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ। सचिन का कहना है कि श्वेता उस पर दबाव बना रही थी कि वह पकड़े गए युवकों को छुड़ाने में मदद करे। इसी बात को लेकर दोनों में फिर से कहासुनी शुरू हो गई।
पुलिस के अनुसार, झगड़े के दौरान सचिन ने आपा खो दिया और श्वेता का गला दबा दिया। कुछ ही देर में श्वेता की मौत हो गई। जब सचिन को इसका अहसास हुआ तो वह घबरा गया।
हत्या के बाद सचिन भागा नहीं, बल्कि खुद थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस तुरंत उसके बताए पते पर पहुंची।
पुलिस को कमरे में श्वेता की लाश कंबल में लिपटी हुई मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
घटना के बाद महाराजपुर इलाके में डर और सन्नाटा है। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच झगड़े होते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा।
कानपुर पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ, कॉल डिटेल और आसपास के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। यह घटना रिश्तों में शक और गुस्से के खतरनाक नतीजों को उजागर करती है।